G.NEWS 24 : नदी में गिरी यात्रिओं से भरी बस, 14 की मौत !

40 लोगों को लेकर जा रही थी...

नदी में गिरी यात्रिओं से भरी बस, 14 की मौत !

नेपाल में शुक्रवार को एक भारतीय बस के हादसे का शिकार होने की खबर सामने आई है. नेपाल पुलिस ने पुष्टि की है कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है. जानकारी के मुताबिक, यूपी नंबर की बस में 40 यात्री सवार थे. 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 यात्री घायल हुए. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. 

नंबर प्लेट के आधार पर यह बस गोरखपुर की है पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव अभियान शुरू किया है. जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने कहा, "यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है."अधिकारी के मुताबिक, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. 

उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. नेपाल के अन्वुखैरेनी के पास मर्सियांगडी नदी में भारतीय नंबर की बस गिर गई. बस का नंबर UP 53 FT 7623 है. अभी तक 14 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 16 यात्री घायल हैं. नेपाल सेना स्थानीय पुलिस के साथ राहत और बचाव में जुटी है. 

Reactions

Post a Comment

0 Comments