हर घर तिरंगा अभियान के तहत...
शहर में 11 से 14 अगस्त तक आयोजित होंगे देशभक्तिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम
ग्वालियर। ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर के निवासी हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित होने जा रहे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के साक्षी बनेंगे। शहर में 11 से 14 अगस्त तक विविध रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने विभिन्न अधिकारियों को इन कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही शहरवासियों से इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
शहर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 अगस्त को हाथों में तिरंगा थामकर विशाल बाइक रैली निकलेगी। यह रैली इस दिन प्रातः 9 बजे लक्ष्मीबाई समाधि से शुरू होगी और फूलबाग, किलागेट, हजीरा,बिरला नगर, गोला का मंदिर, मेला रोड, आकाशवाणी, गांधी रोड, जीवाजी विश्व विद्यालय, चेतकपुरी, अचलेश्वर, इंदरगंज व शिंदे की छावनी होते हुए वापस फूलबाग मैदान लक्ष्मीबाई समाधि तक पहुंचेगी। बाइक रैली में सेना, बीएसएफ, एयरफोर्स, सीआरपीएफ, पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट- गाइड, खिलाड़ी, सामाजिक संस्थाएं, विद्यार्थी व जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे।
रविवार 11 अगस्त की शाम बैजताल पर सायंकाल 7 बजे से 9 बजे तक रंगारंग देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक संध्या सजेगी। इसी तरह 12 अगस्त को समस्त स्कूलों में तिरंगा एवं प्रकृति विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता होगी। इस दिन दोपहर 3 बजे रमौआ डेम पर एक पेड़ माँ के नाम के तहत सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा।
इसी क्रम में 13 अगस्त को सांध्यबेला में 6 बजे शहर का हृदय स्थल महाराज बाड़ा तिरंगा एवं बैंड की प्रस्तुति का साक्षी बनेगा। इसके बाद महाराज बाड़ा पर शहीदों के नाम दीप प्रज्ज्वलन होगा। इसी दिन दोपहर 2 बजे दीनदयाल पार्क में पारंपरिक खेलों का आयोजन होगा।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत 12 से 14 अगस्त तक केन्द्रीय संचार व्यूरो द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई उत्कृष्ट विद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम और भारत के विभाजन की विभीषिका व एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
0 Comments