G.NEWS 24 : कार और बाइक में हुई टक्कर, डायल-100 की मदद से घायलों को समय पर मिला उपचार

जिसमें दो महिलाएं और चार पुरुष घायल...

कार और बाइक में हुई टक्कर, डायल-100 की मदद से घायलों को समय पर मिला उपचार

ग्वालियर के थाना बेहट क्षेत्र के रतनगढ़ तिराहे पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना में वैगन आर कार और मोटर साइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें दो महिलाएं और चार पुरुष घायल हो गए। यह दुर्घटना सुबह के समय हुई, जब कार और मोटर साइकिल आमने-सामने आ गए, जिससे जोरदार टक्कर हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम, डायल-100 भोपाल ने तुरंत बेहट थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को सहायता के लिए रवाना किया। 

डायल-112/100 के उप निरीक्षक सुरेश कुशवाहा, प्रधान आरक्षक धीर सिंह, आरक्षक शैलेंद्र सिंह और पायलट शत्रुघ्न ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद डायल-100 के जवानों ने घायल दो महिलाओं और चार पुरुषों को सुरक्षित रूप से एफ़ आर व्ही वाहन और थाना वाहन की मदद से बेहट अस्पताल पहुंचाया। बेहट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। 

डायल-100 की टीम की त्वरित और सटीक कार्रवाई ने सुनिश्चित किया कि घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी। पुलिस और चिकित्सा टीमों की समन्वित प्रयासों की वजह से इस दुर्घटना के पीड़ितों को समय पर राहत मिल पाई। इस घटना ने एक बार फिर से डायल-100 की तत्परता और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है, जो संकट के समय में लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सहायता प्रणाली साबित हो रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments