G News 24 : जवानों ने युद्धकाल,काउंटर इंसर्जेंसी और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी करने का लिया प्रशिक्षण

 सीमा सुरक्षा बल की 18वीं अंतर सीमांत कमांडो प्रतियोगिता हुई आयोजित ...

जवानों ने युद्धकाल,काउंटर इंसर्जेंसी और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी करने का लिया प्रशिक्षण

ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल देश की रक्षा की प्रथम पंक्ति है। सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों से शांतिकाल के दौरान एक आदर्श सीमा प्रहरी और युद्ध के दौरान एक पूर्ण प्रशिक्षित और अनुशासित सैनिक बनने की उम्मीद की जाती है। युद्धकाल व काउंटर इंसर्जेंसी और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती पर कमांडो प्रशिक्षण और छोटी टीमों में काम करने की क्षमता का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।यह प्रतियोगिता सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर में हर साल आयोजित की जाती है इसमें सीमा सुरक्षा बल के सभी फ्रंटियरकी सर्वोत्तम कमांडो टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होता है।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य - 

  • 1. सैनिकों की शारीरिक और मानसिक सहनशक्ति का परीक्षण करना।
  • 2. युद्ध स्थितियों में टीमवर्क और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देना।
  • 3. सैनिकों को वास्तविक जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करना।

सीमा सुरक्षा बल के सभी फ्रंटियर्स की कमांडो टीमें “इंटर फ्रंटियर कमांडो प्रतियोगिता”  में भाग लेती हैं, जिसमें से सीमा सुरक्षा बल की केन्द्रीय कमांडो टीम को अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता (ALL INDIA POLICE COMMANDO COMPETITION) में भाग लेने के लिए चुना जाता है। 11 कर्मियों वाली एक टीम को शहरी और जंगली परिदृश्य में युद्ध कौशल की विभिन्न कसोटियों पर परखा जाता है।सभीटीमों कोएक निश्चित समय के भीतर दिये हुये मिशन कोको पूरा करना होता है। 

सीमा सुरक्षा बल की 18वीं अंतर सीमांत कमांडो प्रतियोगिता सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर, ग्वालियर (म.प्र.) में 01से 10अगस्त2024तक आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें भाग लेंरही है। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री सेवांग नामग्याल, भा.पु.से. अपर महानिदेशक/निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुरने किया। उन्होंने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए टीमों को प्रेरित किया।यह प्रतियोगिता 10अगस्त2024 को बड़ाखाना और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही आधिकारिक रूप से सम्पन्न हो जाएगीजिसमेंविजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments