पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने ग्वालियर कलेक्टर से की मुलाकात !
जनसंपर्क विभाग के अधिकारी के भेदभाव पूर्ण रवैये से आक्रोशित पत्रकारों कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन !
ग्वालियर। ग्वालियर जनसंपर्क कार्यालय में कई सालों से जमे कुछ अधिकारीयों और कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों के बीच दो केटेगरी बना रखी हैं जो पत्रकार इन लोगों की तरफदारी करते हैं इनकी हां में हां मिलाते हुए जी हजूरी करते हैं उन्हें इन अधिकारीयों और कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिलता है। इन्हे समय पर सभी छोटे बड़े आयोजनों और पत्रकार वार्ता आदि की जानकारी, इन आयोजनों में शामिल होने के लिए जारी होने वाले एंट्री पासेज ट्रांसपोर्ट आदि बिना किसी संघर्ष और शिकवे-शिकायत के मिल जाते है। लेकिन जो पत्रकार इनकी केटेगरी में फिट नहीं बैठता उसे यहां से किसी भी प्रकार का सहयोग मिलने की उम्मीद ना के बराबर रहती है। यही कारण की पत्रकारिता से जुड़े वे लोग जिन्हे जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर के कुछ अधिकारीयों और कुछ कर्मचारियों का सहयोग नहीं मिलता है उल्टा उनका फर्जी पत्रकार कहकर मजाक उड़ाते हुए तिरस्कार किया जाता है।
जब ये लोग नियमित ख़बरों का प्रसारण,प्रकाश करते हैं,इनके पास आरएनआई का प्रमाणपत्र है। और तो कई लोग तो शासन से अधिमान्य भी हैं। ऐसे में इन्हें फर्जी करार देते हुए इनका तिरस्कार करना इनके अधिकारों का यूं हनन करना ठीक नहीं है। जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर के कुछ अधिकारीयों और कुछ कर्मचारियों इस पक्षपाती रवैये के कारण पत्रकारों के बीच आक्रोश पनप रहा है, यही कारण है कि इनसे पत्रकारों द्वारा आग्रह करने व समझाने के बाद भी इन कुछ अधिकारीयों और कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों को कोई तब्ज्जो नहीं दी जा रही थी। इस बात से नाराज होकर बुधवार को असंतुष्ट पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर कलेक्टर महोदय श्रीमती रुचिका चौहान से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन पर तुरंत एक्शन लेते हुए कलेक्टर महोदया द्वारा उपसंचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर को बुलाकर पत्रकारों के साथ बैठकर विशेष रूप से चर्चा करवाई। इसके पश्चात जनसंपर्क उप संचालक मधु सोलापुरकर को आदेशित किया कि पत्रकारों की जो भी समस्या हो उनके जल्द से जल्द निराकरण करें। इस प्रतिनिधि मंडल में रविंद्र पवैया, शाहनवाज खान, सागर शर्मा आलोक सक्सेना, विनोद गुप्ता,देवेंद्र शर्मा,अशोक सोनी, गिर्राज ओझा राजकुमार भदोरिया, राजकुमार शर्मा,दिव्यानंद सिंह, सुमित साहू, राकेश सोलंकी, भारत चौहान, कमल सिंह, राजेश चतुर्वेदी, सचिन सिंह भदोरिया, बृजेश सिंह भदोरिया,विनोद गुप्ता, अजय शर्मा, राजकुमार शर्मा,मानव शर्मा, नारायण सिंह कुशवाहा, कमल सिंह,महिला पत्रकार ममता शर्मा,ममता बघेल श्रीमती मनु रावत आदि सहित लगभग 40 पत्रकारगण मौजूद रहे।
0 Comments