ढाका में हो रहे हैं हिंसक प्रदर्शन...
बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की रिहाई का आदेश !
ढाका। बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता खालिदा जिया की रिहाई का आदेश दिया है। इस घोषणा के बाद ढाका में सैकड़ों लोगों ने पुलिस मुख्यालय पर धावा बोलते हुए जमकर तोड़फोड़ की और कई पुलिस थानों में आग लगा दी।
खालिदा जिया, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख, भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद थीं। उनकी रिहाई से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और इसे आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ढाका में हिंसक प्रदर्शनों के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इस घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त की है और सभी पक्षों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।
0 Comments