G News 24 : सरकार की ओर से आयुष छात्रों की नेक्स्ट परीक्षा पर पुनर्विचार करने के लिए समिति का गठन !

 आयुष छात्रों के विरोध के बाद ...

सरकार की ओर से आयुष छात्रों की नेक्स्ट परीक्षा पर पुनर्विचार करने के लिए समिति का गठन !

ग्वालियर। ज्ञात हो बीते कुछ दिनों से पूरे देश में आयुष छात्रों  द्वारा विभिन स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए गए है जैसे कि दिल्ली में जंतर मंतर पर छात्रों द्वारा धरने से लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में  2000 से ज्यादा छात्रों द्वारा रैली की गई।जिसके पश्चात एनसीआईएसएम और एनसीएच की नेक्स्ट परीक्षा के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए माननीय आयुष राज्य मंत्री (आईसी) और बीएएमएस/बीएचएमएस के छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के अनुसरण में, सक्षम प्राधिकारी ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुद्दे की विस्तृत जांच करने और गठन की तारीख से एक महीने के भीतर आयुष मंत्रालय को अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करने के लिए सक्षम प्राधिकारी,भारत सरकार के अवर सचिव द्वारा निम्नलिखित समिति का गठन किया गया है। जिसमे (1) प्रोफेसर डॉ. संजीव शर्मा, कुलपति, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी (डी नोवो) के अध्यक्ष,(2) डॉ. रमन घुंघरालेकर, निदेशक, आयुष निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार- सदस्य,(3)डॉ. गोविंद सहाय शुक्ला, डीन, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर-सदस्य,(4) प्रोफेसर डॉ. राकेश शर्मा, अध्यक्ष, नैतिकता और पंजीकरण बोर्ड, एनसीआईएसएम-सदस्य,(5) डॉ. श्रीनिवास प्रसाद बुदरू, अध्यक्ष, बीओए, एनसीआईएसएम-सदस्य,(6)डॉ. के. जगन्नाथन, अध्यक्ष, बीयूएसएस, एनसीआईएसएम-सदस्य,(7) डॉ. तारकेश्वर जैन, अध्यक्ष, होम्योपैथी शिक्षा बोर्ड, एनसीएच - सदस्य,(8) डॉ. राज कुमार मनचंदा, सीएमओ (एच), एसएजी, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र निदेशालय, दिल्ली- सदस्य,(9) डॉ. आशुतोष गुप्ता, सीनेट सदस्य, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, नासिक-सदस्य,(10) डॉ सीवी जयादेवन, प्रधानाचार्य ,वैद्यरत्नम पी. एस. बैरियर आयुर्वेद कॉलेज, केरल 

(11)डॉ. ए. श्रवण मूर्ति, फिजियोथेरेपिस्ट, एम्स, नई दिल्ली-सदस्य,एवं श्री प्रभाकर यादव, नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, दिल्ली विद्यार्थी (छात्र प्रतिनिधि), ज्ञानेश्वर किसनराव शिंदे, केदारी रेडेकर आयुर्वेदिक महाविद्यालय, गढ़िंगलाज, महाराष्ट्र (छात्र प्रतिनिधि)।उपरोक्त समिति आयोजित की जाने वाली नेक्स्ट परीक्षा के मुद्दे की जांच करेगी । एनसीआईएसएम और एनसीएच थ्रेडबेयर द्वारा और अपनी सिफारिशें मंत्रालय को आयुष गठन की तिथि से एक माह के भीतर प्रस्तुत करें। 

छात्रों के अनुरोध पर जांच समिति का  गठन करना केंद्र सरकार का सराहनीय कार्य है, छात्रों की मांग है नेक्स्ट परीक्षा नियम में संशोधन किया जाए ।जांच समिति से आशा करते हैं की छात्रों के हित में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी-डॉ हरेंद्र सिंह भदौरिया 

Reactions

Post a Comment

0 Comments