नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा ब्रिज के नीचे इस जगह बनाया है पार्क ...
पडाव स्थित न्यू ब्रिज के नीचे हुआ चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ !
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा पड़ाव स्थित न्यू ब्रिज के नीचे चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया गया है। जिसका शुभारंभ आज महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा ब्रिज के नीचे इस जगह का अच्छा सदुपयोग करते हुए बच्चों के लिए जो पार्क बनाया गया है यह बहुत ही अच्छा एवं सुंदर है। इससे शहर के बच्चे यहां अपना समय व्यतीत कर सकेंगे।
सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने कहा कि बच्चों के लिए विकसित किया गया यह पार्क बहुत ही अच्छा है। शहर के बच्चों को यहां अच्छे खेलने के साधन उपलब्ध होगें। नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इसका अच्छे से मेंटिनेंस हो और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
इस अवसर पर निगमायुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि पड़ाव स्थित न्यू अंडर ब्रिज के नीचे चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया गया है। जिसमें बच्चों के खेलने कूदने हेतु उपकरण लगाएं गए हैं। बच्चों के खेलने हेतु बैडमिंटन कोर्ट, स्केटिंग एरिया, पाथवे एवं पौधे लगाए गए हैं। ब्रिज के तीन ब्लॉक में पार्किंग आदि का निर्माण किया जा रहा है विद्युत एवं कंस्ट्रक्शन सहित 1 करोड़ 60 लाख रूपये में सुंदर चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है।
इस अवसर पर उपनेता सत्तापक्ष मंगल भैया योगेन्द्र, उपनेता प्रतिपक्ष रवि तोमर, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री मंडेलिया, पार्षद श्रीमती अर्पणा पाटिल, श्रीमती प्रेमलता जैन, प्रमोद खरे, विवेक त्रिपाटी सोनू, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, नोडल अधिकारी पवन सिंघल सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments