G News 24 : “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं विभाजन विभीषिका” प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

 हर घर तिरंगा व एक पेड़ माँ के नाम अभियान के छायाचित्र भी किए गए हैं प्रदर्शित...

“भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं विभाजन विभीषिका” प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ 

ग्वालियर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, विभाजन विभीषिका, हर घर तिरंगा व एक पेड़ माँ के नाम अभियान” विषय पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो ग्वालियर , जिला प्रशासन व एम.एल.बी. कॉलेज द्वारा लगाई गई इस चित्र प्रदर्शनी में “स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं, विभाजन विभीषिका के दर्द व हर घर तिरंगा ” को बखूबी ढंग से प्रदर्शित किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार करने में युवा अपने कर्तव्य व जिम्मेदारी का निर्वहन कर देश के विकास में योगदान दें।

कार्यक्रम में अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग ग्वालियर श्री डॉ. कुमार रत्नम, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पी.गौतम, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र नेहा जादौन, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. मनोज अवस्थी की उपस्थिति रही । इस दौरान अपर संचालक डॉ. कुमार ने युवाओं से आव्हान किया कि इस प्रदर्शनी में स्वतंत्रता से जुड़ी हुई घटनाओं का चित्रण विस्तार से किया है, आप सभी को इस प्रदर्शनी का अवलोकन करना चाहिए । 

प्राचार्य डॉ. गौतम ने कहा यह आयोजन से कॉलेज के विद्यार्थियों को विभाजन विभीषिका के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा, उन्होंने इस आयोजन को इस महाविद्यालय में आयोजित करने हेतु आयोजकों को धन्यवाद दिया । जिला संगठक एन एस एस डॉ अवस्थी ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविता की प्रस्तुति देकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया । वही इस दौरान जिला युवा अधिकारी एन वाय के व प्रोफेसर नीरज झा ने विषय पर सारगर्भित उदबोधन दिया । विभाग से पंजीकृत गीत नाटक दल के कलाकारों द्वारा देश भक्ति गीत नाटक की प्रस्तुति की। तदुपरान्त प्रश्न मंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत कराया गया ।

इस अवसर पर एन एस एस के छात्र छात्राओं को लेकर तिरंगा रैली निकाली, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष व प्राचार्य ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी देकर रवाना किया । रैली का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य व एन एस एस अधिकारी श्री रवि दुबे ने किया । स्वागत भाषण,विभागीय गतिविधियों व कार्यक्रम के उद्देश्य को प्रचार अधिकारी एस के चौकसे ने बताया , वहीं कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रचार अधिकारी ग्वालियर देवेन्द्र बाथरी ने किया । 

इस अवसर पर डॉ. आर सी गुप्ता व सभी प्राध्यापकों की विशेष रुप से उपस्थिति रही। कार्यक्रम में श्री विनोद सोनी, अनिरुद्ध तिवारी सहित बड़ी संख्या मे विद्यार्थियों की उपस्थिति रही । मंगलवार 13 अगस्त 2024 को देश भक्ति गीत गायन, रंगोली व चित्रकला स्पर्धा के आयोजन के साथ गीत व नाटक भी प्रस्तुत किए जाएंगे ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments