एसएन मिश्रा को गृह विभाग और परिवहन विभाग मिला ....
IAS डॉ. सुदाम खाड़े को मिली जनसंपर्क की पूरा जिम्मेदारी !
भोपाल। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 10 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाने वाले आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान को चार साल बाद स्वास्थ्य विभाग से हटा दिया है। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी सुलेमान को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग से हटाकर कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। सुलेमान 2020 से अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग के पद पर पदस्थ थे। वहीं, 1990 बैच के आईएएस अधिकारी एसएन मिश्रा को कृषि उत्पादन आयुक्त से अपर मुख्य सचिव गृह विभाग पदस्थ किया गया है। उनके पास परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
संजय दुबे को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया
जनवरी 2024 में गृह विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए 1993 बैच के आईएएस संजय दुबे को हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों और संजय दुबे के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा था। इसको लेकर मुख्यमंत्री भी खुश नहीं थे। करीब छह माह में ही दुबे को हटा कर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
आईएएस डीपी आहूजा को भी हटा कर मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया
इसी तरह जनवरी में ही लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए 1996 बैच के आईएएस डीपी आहूजा को भी हटा कर मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। बताया जा रहा है कि डीपी आहूजा का परफार्मेंस भी ठीक नहीं था।
संदीप यादव और केसी गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी
वहीं, मुख्यमंत्री के साथ काम कर चुके जनसंपर्क और विमानन विभाग के प्रमुख सचिव 2000 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप यादव को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव 1992 बैच के आईएएस अधिकारी केसी गुप्ता को अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें, केसी गुप्ता भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ काम कर चुके हैं। वहीं, सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव 1994 बैच की आईएएस अधिकारी दीपाली रस्तोगी को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ. सुदाम खाड़े को जनसंपर्क का पूरा जिम्मा
वहीं, जनसंपर्क आयुक्त 2006 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे को जनसंपर्क आयुक्त के सचिव के साथ ही मध्य प्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अब सुदाम खाडे को जनसंपर्क विभाग का पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा आयुष विभाग और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध मुखर्जी को मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पदस्थ किया गया है।
इनको मिला अतिरिक्त प्रभार
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में वन विभाग के एसीएस अशोक वर्णवाल को सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार, मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल को विमानन विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह को उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
0 Comments