बारिश से लोगों को उमस और चिपचिपाती गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन इसी...
तेज बारिश ने दिल्ली को दरिया बना दिया,रोक दी गाड़ियों की रफ्तार !
दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में बुधवार शाम से तेज बारिश हुई. झमाझम हुई बारिश से लोगों को उमस और चिपचिपाती गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन मुश्किलें भी बढ़ गई. तेज बारिश के बाद दिल्ली दरिया में तब्दील हो गई है. जगह-जगह जलभराव से ट्रैफिक जाम हो गया है. ITO से लक्ष्मी नगर तक लंबा जाम लगा हुआ है. कनॉट प्लेस और मंडी हाउस में जलजमाव के बाद सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर चुका है. यही हाल दिल्ली-NCR का भी है
नोएडा के कई सेक्टरों में जलभराव से ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. गुरुग्राम में तो गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तेज बारिश के बाद ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों को जलभराव के चलते अलर्ट पर रहने और कोचिंग सेंटरों का ध्यान रखने को कहा है. दूसरी ओर, एअर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो और स्पाइस जेट ने फ्लाइट डायवर्ट और बोर्डिंग स्टेटस चेक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली-एनसीआर में कल हुई बारिश की चपेट में आकर 11 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बिजली का करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि दिल्ली में 8 लोगों की जान इस बारिश ने ले ली. इसके अलावा दिल्ली और नोए़डा के कई हिस्सों में बारिश से जलजमाव देखने को मिला. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम से भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज भी भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने आज सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया है.
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में कई जगहों पर सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन के बाहर भी जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तो कई पॉश इलाकों में भी बारिश के कारण जलजमाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है.
0 Comments