टीसी को आरटीओ ग्वालियर से आती है हर माह 25 लाख की महावारी !
अधूरा गुजरात मॉडल लागू होने से करोड़ों के रूप में आने वाला राजस्व लाखों में सिमट गया !
ग्वालियर। परिवहन विभाग की चैकपोस्ट पर भ्रष्टाचार का अंकुश लगाने के लिये बगैर तैयारी के गुजरात मॉडल लागू किया गया है। जिसका नतीजा यह हुआ कि करोड़ों के रूप में आने वाला राजस्व लाखों में सिमट कर रह गया। इस विभाग की प्रमुख सीटों पर वर्तमान में इतने अधिक प्रतिभावान अधिकारियों को बैठाला गया है कि उनकी जितनी बढ़ाई की जाये कम ही है। इन अधिकारियों के सिर पर भ्रष्टाचार का चंदन लगा है।
भ्रष्टाचार की दुहाई देने वाले अधिकारियों की गिरेबां में झांकने पर सूत्रों से जिस सच्चाई का पता चला उसे जानकर आप भी अचंभित भी हो सकते हैं। सूत्र बता रहे है कि ग्वालियर आरटीओ टीसी को 25 लाख का चढ़ावा दे रहे हैं। वहीं प्रदेश में कुल 51 आरटीओ कार्यालय हैं तो फिर इसका अनुमान आप स्वयं लगा सकते हैं कि टीसी को जो माहवारी मिल रही है वह कितनी होगी ?
सूत्रों की माने तो इन्होने गृह विभाग में रहते हुए भी काफी कुछ किया था। इनके इस खेल को इनके अधीनस्थ भलीभांति से पहचानते हैं। कौन नहीं जानता है कि आरटीओ ऑफिस में होने वाली अवैध वसूली का खेल चलता है। वर्तमान में जो अधिकारी आरटीओ की सीट पर बैठे हैं तो ऐसे में उनके होते हुए यह ग्राफ नीचे जाने की अपेक्षा ऊपर ही बढ़ता रहा है। हाल ही में कुछ समय पूर्व विभाग के सेवानिवृत अधिकारी के जश्न में आरटीओ भी पहुंचे थे।
सूत्रों ने बताया कि इन्हें तो उस पार्टी में ये तक कहते हुए भी सुना गया था कि " मैं भी बहुत परेशान हूं 25 पेटी का चढ़ावा हर महिने टीसी साहब को देना पड़ रहा हैं। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो RTO स्वयं और TC ही बता सकते हैं, लेकिन समय की नजाकत और हालात तो इस बात को सच होने पर जोर दे रहे हैं। क्योंकि इन दिनों आरटीओ साहब एसटीए का अतिरिक्त चार्ज भी संभाले हुए हैं। ऐसे बातें उठना लाजमी है।
0 Comments