G News 24 : SKV का नृत्यांजलि आई.पी.एस.सी. डांस फैस्ट हुआ संपन्न

 संगीत के शहर के रूप में ग्वालियर को यूनेस्को की विश्व धरोहर का दर्जा मिलने के उपलक्ष में आयोजित 

 SKV का नृत्यांजलि आई.पी.एस.सी. डांस फैस्ट हुआ संपन्न

ग्वालियर। सिंधिया कन्या विद्यालय  में तीन दिवसीय समारोह नृत्यांजलि आई.पी.एस.सी. डांस फैस्ट का भव्य समापन हुआ। जिसमें प्रसिद्ध मेजबान टीम सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 15 अन्य विद्यालय क्रमशः मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी , एमरल्ड्स हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, डेली कॉलेज इंदौर , हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर, राजकुमार कॉलेज रायपुर, यादविंद्र पब्लिक स्कूल मोहाली, मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़, द संस्कार वैली स्कूल भोपाल ,एल के सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन , पाइनग्रूव स्कूल सोलन, राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जोधपुर, द आसाम वैली स्कूल तेज़पुर और द दून स्कूल देहरादून ने भाग लिया। 

यह समारोह सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विजया शर्मा उपस्थित थी। निर्णायक मंडल के रूप में लवकेश धालीवाल तथा , राहुल शर्मा उपस्थित थे ।

सर्वप्रथम 9 बजे वेस्टर्न डांस बीट्स ऑफ़ चेंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। बीट्स ऑफ चेंज' एक ऐसी प्रतियोगिता थी, जिसमें सदियों पुराने शास्त्रीय संगीत परिदृश्य के बीच पश्चिमी नृत्य संस्कृति की धूम को दर्शाया गया था। यह प्रतियोगिता ग्वालियर को संगीत के शहर के रूप में यूनेस्को की विश्व धरोहर का दर्जा दिए जाने के प्रति श्रद्धांजलि थी । प्रत्येक टीम से 6-8 प्रतिभागी ने भाग लिया था । स्कूलों ने 8-10 मिनट तक का प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

 विभिन्न विद्यालयों के द्वारा अलग-अलग वेस्टर्न डांस प्रस्तुत किया गए क्रमशः **सिंधिया कन्या विद्यालय से आस्था सिंह, अनन्या गुर्जर, सिद्धि बड़ोनिया, अंशमिता छेत्री, जिग्मेट घवा, सताक्षी अग्रवाल तथा रमानी गोजमगुंड द्वारा हिप हॉप नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। 

एमरल्ड्स हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर से मैत्री व्यास, अयोनिजा सरवन, यशी अग्रवाल, दूर्वा भट्ट, दिव्यांशी श्रीवास्तव, दिव्य यादव, कृषि अग्रवाल, तथा अल्पेश शर्मा के द्वारा तबला, सितार और बांसुरी की थाप पर हिप हॉप नृत्य शैलियों के साथ संगीत के शहर ग्वालियर को प्रदर्शित किया।

द संस्कार वैली स्कूल भोपाल से गीता गुप्ता, आध्या सिंह, वैष्णवी वागद्रे, हेमाद्रि शर्मा, अद्विता शर्मा, सायशा रघुवंशी, रेत नाहर तथा तनिष्का खैरा द्वारा हिप हॉप नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी गई। 

दून स्कूल के विद्यार्थियों ने संगीत की नगरी ग्वालियर विषय पर नृत्य प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने नृत्य को और अधिक ऊर्जावान बनाने के लिए केसरिया, इकतारा, मल्हारी जैसे बॉलीवुड गीतों को चुना और वेस्टर्न डांस प्रदर्शित किया । असम वैली स्कूल ने पर्यावरण से प्रभावित एक लड़की की कहानी वेस्टर्न डांस के रूप में प्रदर्शित की।

समापन समारोह में सिंधिया कन्या विद्यालय की 22 छात्राओं ने ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति दी। उन्होंने राग देश(तीन ताल) के साथ-साथ कुछ फिल्मी गीत प्रस्तुत किए  । छात्राओं ने तबला, सितार, वायलिन, सरोद, गिटार जैसे विभिन्न वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया ।  मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में “विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा को बधाई दी और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचार्या के परिश्रम से ही यह स्कूल ऊंचाइयों तक पहुँच पाया है। प्राचार्या की मेहनत, लगन, अनुशासन और विनम्रता के प्रति मैं नतमस्तक हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि नृत्य में बहुत से करियर होते हैं क्रमशः अध्यापिका, कोरियोग्राफर, अभिनेता, अभिनेत्री आदि। अंत में उन्होंने छात्राओं को समय की महत्ता बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति समय की कीमत करता है, समय उसकी कीमत करता है। मैं सिंधिया कन्या विद्यालय की हिमांशी चमड़िया के नृत्य से अत्यधिक प्रभावित हुई और मेरी इच्छा है कि वह बड़े होकर अपना करियर नृत्य में ही चुने।

इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या- श्रीमती निशी मिश्रा, उप प्राचार्या-श्रीमती गरिमा सांधु बरसर- सेल्विन माईकेल, , इवेंट कोऑर्डिनेटर- श्रीमती शिवांगी सहाय, श्रीमती कविता पिल्लई, मीडिया प्रभारी -श्रीमती वैशाली श्रीवास्तव, , श्रीमती शालिनी अग्रवाल, श्रीमती निधि चतुर्वेदी, उर्वशी पांडे गीता कोहली , सुमन चौधरी,भुजिंग राव , गीता जादौन, गीतांजलि , मोहसिन खान, श्रीमती नेहा तोमर तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments