G News 24 : पुरासानी में बनेगा भव्य अग्रसेन भवन,शहर के व्यवसायी श्री गोयल ने 5 बीघा जमीन दान में दी !

 शिवपुरी लिंक(बाईपास रोड) नगर निगम सीमा के पुरासिनी गांव में...

पुरासानी में बनेगा भव्य अग्रसेन भवन,शहर के व्यवसायी श्री गोयल ने 5 बीघा जमीन दान में दी !

ग्वालियर। अग्रवाल समाज के लिए सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक आदि तमाम गतिविधियों के संचालन के लिए एक बड़े परिसर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी और यह परिसर शहर के जाने-माने प्रसिद्ध व्यवसायी और अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के सृजन करता और संयोजक अशोक गोयल के द्वारा 5 बीघा (1,12,500)वर्ग फीट भूमि ट्रस्ट के लिए दान स्वरूप देकर उपलब्ध कराया गया है। इस भूमि पर ट्रस्ट के द्वारा एक शानदार भवन, हाल,पार्क कार्यालय आदि निर्माण कार्य करवाए जाएंगे अभी ट्रस्ट के द्वारा भूमि की बाउंड्री वॉल की जा चुकी है।

श्री अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष एवं न्यास के मुख्य ट्रस्टी अशोक गोयल एवं प्रसिद्ध आर्किटेक्ट अजय बंसल ने जानकारी देते हुए  बताया कि  ग्वालियर में भी अब आगरा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, दिल्ली, हरिद्वार व देश के अन्य बडे शहरों की तरह अग्रवाल समाज का भव्य भवन व परिसर होगा। जिसमें अग्रवाल समाज के बडे आयोजनों सहित विवाह समारोह व अन्य कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे।

श्री गोयल ने बताया कि इसकी सभी व्यवस्थाओं के संचालन के लिए एक ट्रस्ट का निर्माण किया जा रहा है जिसमें अभी 25 पदाधिकारी श्री महाराजा अग्रसेन अग्रवाल सेवा न्यास के अधीन होंगे। न्यास में ने इन्हे 2.5 लाख रुपए लेकर सदस्य्ता दी हैं। इनके द्वारा दिए गए कंट्रीब्यूशन से इस भूमि पर निर्माण कार्य आदि करवाए जाएंगे। श्री गोयल  ने बताया कि जब यह परिसर पूरी तरह विकसित हो जाएगा तो यह समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा।अग्रवाल समाज के शादी विवाह पारिवारिक उत्सव, सामाजिक एवं धार्मिक सांस्कृतिक, वृद्धजनों, महिलाओं ,बच्चों के रूचि के अनुसार आयोजन के लिए उपयोग में लिया जा सके। उन्होंने कहा कि इसका उपयोग सभी के लिए उपलब्ध रहेगा लेकिन अग्रवाल समाज को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री अग्रवाल महासभा के समय-समय पर निर्वाचित पदेन अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष इस संस्था के ट्रस्टी रहेंगे। गोयल व बंसल के अनुसार ट्रस्ट की उक्त संपत्ति की व्यवस्था के लिए अस्थाई रूप से एक सात सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया गया है। जिसमें पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल महासभा  विष्णु जैन, वरिष्ठ अभिभाषक अरविंद दूदावत, अजय बंसल, मुकेश अग्रवाल, रवि गुप्ता, सुरेश बंसल, मोहन गर्ग शामिल हैं । इसके अलावा डॉ. दीपेन्द्र टमोटिया, नरेश अग्रवाल, धीरज प्रकाश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, मयंक गर्ग, नितिन बंसल, आनंद अग्रवाल, केके अग्रवाल,  राजकुमार गर्ग,  विजय गर्ग,  शरद गर्ग, अतुल कुमार अग्रवाल, राजेश गुप्ता और सुनील गुप्ता न्यासी बने हैं। 

श्री गोयल ने बताया कि इस ट्रस्ट में निर्वाचित पदेन अध्यक्ष सचिवों कोषाध्यक्ष संस्था के ट्रस्टी रहेंगे और यह सभी श्री महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज सेवा निवास द्वारा दृष्टि बनाए गए हैं इसमें बनाए गए हैं। जो आगे वंशानुगत रहेंगे। ट्रस्ट की गतिविधियों के संचालन के लिए अभी एक साथ सदस्य का दर्द समिति का गठन किया गया है जिसमें श्री विष्णु जैन,अरविंद दूदावत,अजय बंसल, मुकेश अग्रवाल,रवि गुप्ता, सुरेश बंसल,मोहन गर्ग,दीपेंद्र टमोटिया, नरेश अग्रवाल, धीरज प्रकाश अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल, मयंक गर्ग, केके अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, नितिन बंसल, राजकुमार गर्ग,अतुल कुमार अग्रवाल,राजेश गुप्ता सुनील गुप्ता को ट्रस्टी बनाया गया है।

भवन के यह होंगे आकर्षण-

न्यासी अजय बंसल ने बताया कि नवनिर्मित भवन परिसर में कुलदेवी महालक्ष्मी मंदिर, अग्रसेन मंदिर, पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, लाइट एण्ड साउण्ड शो, अतिथि निवास, चिकित्सालय, मेडीटेशन केन्द्र आदि आकर्षण रहेंगे। यह रहे मौजूद -

अरविंद दूदावत, मुकेश अग्रवाल, विजय गर्ग, तरूण गोयल, मोहन गर्ग, रवि गुप्ता, नरेन्द्र सिंघल, महेन्द्र अग्रवाल, दीपेन्द्र टमोटिया आदि उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments