G News 24 : 108 जननी एक्सप्रेस में अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो तस्करों को दबोचा !

 पुलिस ने चेकिंग के दौरान ...

108 जननी एक्सप्रेस में अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो तस्करों को दबोचा !

ग्वालियर । भारत बंद को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देष पर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा प्रभावी चेकिंग की जा रही थी। दौराने चेकिंग थाना बेलगढ़ा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 108 एंबुलेंस जननी एक्सप्रेस क्रमांक सीजी04-एनएस-4196 में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है जो कि भितरवार तरफ से मगरौनी शिवपुरी की तरफ जा रही है। 

बीती रात एसडीओपी भितरवार जितेंद्र नगाइच के कुषल मार्गदर्षन में थाना प्रभारी बेलगढ़ा अजय सिंह सिकरवार ने थाना बल के साथ कार्यवाही करते हुऐ.मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर देवरी तिराहे के पास चेकिंग प्रारम्भ की, दौराने चैकिंग रात करीब 12ः30 बजे पुलिस टीम को एक एंबुलेंस आती दिखी। जिसे चेकिंग के लिये रोका गया तो एंबुलेंस चालक द्वारा वाहन को तेजी से भगाकर ले जाने का प्रयास किया गया। 

पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एंबुलेंस को रोक लिया गया और चेक करने पर उसमें दो व्यक्ति बैठे मिले, जिनका नाम व पता पूछने पर एंबुलेंस चालक ने अपना नाम सुरेन्द्र रावत पुत्र इन्द्रसिंह रावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम कैढोद थाना बेलगढ़ा जिला ग्वालियर तथा दूसरे ने रोषन रावत पुत्र सवाई लाल रावत उम्र 22 साल निवासी ढिगवास थाना नरवर जिला षिवपुरी बताया। 

पुलिस टीम द्वारा 108 एंबुलेंस जननी एक्सप्रेस क्रमांक सीजी04-एनएस-4196 की तलाषी ली तो उसमें 10 पेटी देषी शराब तथा 04 पेटी बीयर भरी हुई पाई गई। पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब को जप्त किया गया और थाना बेलगढ़ा पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ आवकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध शराब लेकर षिवपुरी जा रहे थे। अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकड़ी गई 108 एंबुलेंस जननी एक्सप्रेस क्रमांक सीजी04-एनएस-4196 मगरौनी जिला शिवपुरी अस्पताल में अटैच है।

थाना प्रभारी बेलगढ़ा अजय सिंह सिकरवार, सउनि रामदयाल परिहार, प्र.आर. विनोद, आर. अहवरण, जितेन्द्र कुषवाह, आषीष रजक एवं संदीप गुर्जर की इस ऑपरेशन में सराहनीय भूमिका रही।

Reactions

Post a Comment

0 Comments