G.NEWS 24 : सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले : ऊर्जा मंत्री

क्षेत्रीय कार्यालय पर सुनी आमजन की समस्याएं...

सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले : ऊर्जा मंत्री

ग्वालियर। सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को मिले इसके लिए इस प्रकार के शिविर विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर आयोजित किए जा रहे हैं। यह जनसुनवाई शिविर जब तक जारी रहेगा तब तक आपकी समस्याओं का आंकडा शून्य न हो जाए। उक्ताशय के विचार प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 3 पर आयोजित जनसुनवाई में व्यक्त किए। 

इस अवसर पर पार्षद देवेन्द्र राठौर, दीपक मांझी, भावना कन्नोजिया, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा एवं एसडीएम अतुल सिंह, अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार, विद्युत विभाग के डीई श्रीनिवास यादव सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए अभी शिविर क्षेत्रीय कार्यालय अंतर्गत आयोजित किए जा रहे हैं। 

इसके बाद प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर के दौरान जितनी भी शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं उनका शत प्रतिशत निराकरण किया जाए अगर निराकरण संभव न हो तो मुझे एवं शिकायतकर्ता को अवश्यक अवगत करायें। साथ ही ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जनसुनवाई में आये प्रत्येक हितग्राही के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण भी किया। 

जनसुनवाई शिविर के दौरान 500 से अधिक हितग्राहियों ने शिविर का लाभ लिया। जिसमें कामकाजी एवं हाथ ठेला के लगभग 150 हितग्राही, राशन की पात्रता पर्ची के 104 हितग्राही, 61 हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृति पत्र, 41 आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण किया गया।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments