G.NEWS 24 : देश भर में बारिश ने मचाया कोहराम !

भारी बारिश से जगह-जगह पानी जमा...

देश भर में बारिश ने मचाया कोहराम !

देश के कई राज्यों में पहले भीषम गर्मी और अब भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. बीते दो-तीन दिनों में दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी से कई लोगों की मौत की खबर सामने आयी है. महाराष्ट्र में पुणे के लोनावला इलाके में भारी बारिश के कारण भुशी डैम के पास वाटफॉल में 5 लोग डूब गए, जिसमें एक महिला और 4 बच्चे शामिल हैं. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने 2 शव बरामद कर लिए हैं.  वाटरफॉल में डूबे सभी पांच लोग पुणे सैय्यद नगर के रहने वाले हैं. ये सभी लोग एक ही परिवार से हैं. गुजरात के कई इलाकों में रविवार (30 जून) को भारी बारिश हुई, जिससे अहमदाबाद और सूरत सहित कुछ शहरों में जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. सूरत जिले के पलसाना तालुका में मात्र दस घंटों में 153 मिमी बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक बारिश है. 

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण सूरत, भुज, वापी, भरूच और अहमदाबाद के निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को कुछ सड़कों और अंडरपास से यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में अगले चार दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे से शाम चार बजे के बीच मात्र 10 घंटों में 43 तालुकों में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई, जबकि पलसाना तालुका में 153 मिमी बारिश हुई. गुजरात के वलसाड जिले के वापी में 117 मिमी, सूरत के ओलपाड में 116 मिमी, वलसाड तालुका में 102 मिमी, कपराडा में 90 मिमी, नवसारी के खेरगाम में 88 मिमी, भरूच तालुका में 86 मिमी, धरमपुर में 73 मिमी और मोरबी तालुका में 72 मिमी बारिश हुई. 

अहमदाबाद में सुबह छह बजे से शाम चार बजे के बीच 62 मिमी बारिश हुई, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. आईएमडी ने बताया कि दक्षिण और मध्य गुजरात तथा सौराष्ट्र क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार (30 जून) को भारी बारिश के बाद पानी की टंकी गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं 12 अन्य घायल हो गए हैं. रिहायशी इलाके में स्थित इस पानी की टंकी का निर्माण तीन साल पहले हुआ था.  जिला मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दो महिलाओं की मौत की पुष्टि की. दिल्ली में 28 जून 2024 को हुई तेज बारिश से वीआईपी सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया. वहीं दिल्ली में बारिश संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो चुकी है. 

मौसम विभाग के अनुसार नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 जून-04 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में सड़क संपर्क टूट गया है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सड़क से मलबा हटाने के लिए मजदूरों को काम पर लगाया है और मशीनों की मदद ली जा रही है. उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार (29 जून 2024) की दोपहर भारी बारिश हुई, जिससे सूखी नदी में बाढ़ आने से कई कारें पानी के तेज बहाव में बह गईं. हरिद्वार में बारिश का पानी घरों में घुस गया और प्रमुख सड़कों में जलजमाव हुआ. यह नदी आमतौर पर सूखी रहती है इसलिए लोग अपनी गाड़ियां सूखी नदी के किनारे खड़ी कर देते हैं.

Reactions

Post a Comment

0 Comments