बाबा बर्फानी समिति ग्वालियर का 65 सदस्यों का दल...
बाबा बर्फानी के दर्शन करने ग्वालियर का पाचवा जत्था रवाना
ग्वालियर। श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर का पाचवा जत्था 5 जुलाई को झेलम एक्सप्रेस से बाबा अमरनाथ बर्फानी दर्शनों को रवाना हुआ। मुख्य संरक्षक महेंद्र भदकारिया, रामशरण गुप्ता अध्यक्ष, लोकेश शर्मा, श्याम लहरिया ने बताया कि इस जत्थे का नेतृत्व समिति सचिव पन्नालाल गौड़ व भडार प्रबंधक अशोक राणा करेंगें। इस जत्थे में 65 सदस्यों में 22 महिलायें, 15 वर्ष के ऊपर आठ बच्चे व 35 पुरुष सदस्य शामिल है। इसमें कुछ सदस्य जबलपुर व कुछ उरई से शामिल है।
यह दल सबसे पहले बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन कर बालटाल के रास्ते उतर कर भंडारा मनीग्राम बैस कैंप जम्मू कश्मीर में अपनी पांच दिन भडारे भक्तों की सेवा भी देगें। बाद में यह सदस्य माता वैष्णो देवी व शिवखोड़ी भी जायेगें पन्नालाल गौड़ ने बताया कि ग्वालियर चंबल संभाग का यह तीसरा भडारा इस वर्ष लगा श्राईन बोर्ड अधिकारियों के आदेशानुसार पहले इस वर्ष सुरक्षा प्रबंध बहुत अच्छे किये व साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मनीग्राम बेस कैंप में ही R̲I̲F̲D̲ कार्ड इस बार बनने शूरू हुये यह पहल गांदरबल डीसी श्याम वीर सिंह नरवरिया द्वारा की गई है। कार्ड के लिये यात्री बहुत परेशान होते थे अब बैस कैंप में सुविधा है यात्रा पर दल में भक्त विकास वाधवानी आशाराम गौड़ छविराज गौड राम निवास प्रजापति प्रवीण गौड़ तान्या वाधवानी प्रियंका खुराना आरती गौड़ दीक्षा अशुंल सतीश गौड़ माधुरी शुभम राजपूत शुभम खुराना रविंद्र नामदेव निशा प्रदीप दुवे रनवीर जय सिंह विश्वकर्मा टीकमगढ़ आदि शामिल रहे।
0 Comments