महिलाओ के लिए लगाया कैंसर जागरूकता शिविर...
कैंसर से बचने के लिए वजन को संतुलित बनाए रखें : डॉ. गुंजन श्रीवास्तव
ग्वालियर। लायंस क्लब रॉयल ग्वालियर के द्वारा उपनगर लोहमंडी स्थित दिगंबर लाला गोकुलचंद जैन मंदिर परिसर में महिलाओ के लिए कैंसर जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमे कैंसर के विशेष डॉक्टरो के द्वारा बताया कि कैंसर से होने वाले बीमारियों से किस तरह बचा जा सकता है।
शिविर की मुख्य अतिथि कैंसर हॉस्पिटल की डॉ. गुंजन श्रीवास्तव और डॉ. मोनिका दीवान और कार्यकम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी जैन ने की। संस्था की ओर से अतिथियों का फूल माला से सम्मान किया गया।
इस मौके पर डॉक्टर गुंजन श्रीवास्तव ने शिविर में मौजूद महिलाओ को बताया कि शारीरिक गतिविधि बढ़ाएं, तेल, घी, शक्कर, नमक का सेवन कम हो, फल, सब्जी का उपयोग अधिक हो, कैंसर से बचने के लिए वजन को संतुलित बनाए रखे और तनाव मुक्त रहे।
इस शिविर में 50 महिलाओं ने भाग लिया। संचालन पवन जैन पत्रकार ने आभार सचिव नीतू राजपूत ने किया। कार्यक्रम में नीतू राजपूत, रश्मि जैन, बबिता जैन, डॉली जैन, पवन जैन, नीतीश राजपूत, भास्कर जैन, रेनू जैन, बबिता जैन, चंद्रकांत जैन, गगन जैन, महिमा जैन, नेहा जैन व क्लब के सभी मेंबर उपस्थित रहे।
0 Comments