G.NEWS 24 : निगम परिषद 19 जुलाई दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित

बैठक में लिए अनेक निर्णय, चर्चा जारी रहते...

निगम परिषद 19 जुलाई दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित

ग्वालियर। नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन का आयोजन सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में किया गया। बैठक में अनेक बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में चर्चा जारी रहते हुए बैठक दिनांक 19 जुलाई 2024 दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

निगम परिषद में आयोजित बैठक में स्थगन प्रस्ताव पदेन व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था (स्वच्छता) को सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु, राजस्व वसूली व अनियमितता के संबंध में एवं पारित ठहरावों के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा में किए गए निर्णय का पालन नहीं होने के संबंध में चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने निगमायुक्त को निर्देशित किया उक्त प्रस्तावों के साथ पूर्व मंे लंबित ठहराव प्रस्तावों के संबंध में 15 दिवस में सदन को अवगत करावें तथा ठहराव प्रस्ताव में कोई पालन कराने में कठिनाई है तो कारण सहित उसके बारे में भी सदन को अवगत करावें। 

इसके साथ ही स्थगन प्रस्ताव कार्यशाला पर हुई चर्चा एवं निर्णय पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने ठहराव के पालन एवं क्रियान्वयन पर विचार किए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही निंदा प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत नगर निगम आयुक्त ने सदन को अवगत कराया कि निंदा प्रस्ताव सिर्फ नगर निगम आयुक्त के खिलाफ लाया जा सकता है अन्य कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ नहीं। साथ ही निगम के राजस्व बढ़ाने के लिए शासन के नियमानुसार ही निगम की संपत्ति लीज पर दी जा रही है। जिस पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि राजस्व हानि न हो इसके लिए पार्षदों के सुझावों को शामिल करते हुए 15 दिवस में जांच कर संदन को अवगत करावें। 

अगर कोई अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से शहर की स्वच्छता व्यवस्था एवं सीवर सफाई को लेकर चर्चा कराई गई। चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने निगमायुक्त को अधिकृत करते हुए निर्देश दिए कि शहर की स्वच्छता एवं सीवर समस्या के समाधान के लिए निगमायुक्त सख्त कदम उठायें। निगम परिषद उनके साथ है। इसके उपरांत बैठक 19 जुलाई 2024 दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments