G News 24 : सिंधिया की खाली हुई राज्यसभा सीट महेन्द्र यादव को दी जा सकती है !

विवादों से परे महेन्द्र यादव ने हमेशा पार्टी लाईन में रहकर पूर्ण निष्ठा के साथ काम किया है इसलिए 

सिंधिया की खाली हुई राज्यसभा सीट महेन्द्र यादव को दी जा सकती है !

ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना सीट से चुनाव जीतने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर कई नेताओं की दावेदारी उभरकर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि गुना के पूर्व सांसद केपी यादव को राज्यसभा भेजने की कहकर उनका टिकट काटकर सिंधिया को दिया गया था। 

लेकिन अब इस सीट से भाजपा के दिग्गज और सक्रिय यादव नेता महेन्द्र यादव को पार्टी राज्यसभा भेज सकती है। पार्टी के अंदरखानों की माने तो महेन्द्र यादव ने हमेशा पार्टी लाईन में रहकर पूर्ण निष्ठा के साथ काम किया है। टिकट कटने पर भी कभी पार्टी से गददारी नहीं की है।

 इसी का पार्टी अब उन्हें इनाम भी दे सकती है। उनका नाम भी अब राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची में दमदारी से सामने आया है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के करीबी होने का लाभ भी महेन्द्र यादव को मिल सकता है। वहीं कांग्रेस से राज्यसभा भेजे गये अशोक सिंह के जबाब के रूप में भी भाजपा महेन्द्र यादव को राज्यसभा का टिकट दे सकती है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments