सर्विस से परेशान होकर जताई नाराजगी...
ओला ई-स्कूटर की सर्विस से परेशान होकर युवक ने कंपनी शो-रूम के सामने तोड़ा डाला !
ग्वालियर। ग्वालियर में एक गुस्साए युवक ने OLA शोरूम के सामने अपनी ई-स्कूटर को हथौड़े से तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में युवक को बीच रोड पर अपनी OLA ई-स्कूटर को तोड़ते हुए देखा जा सकता है।
सर्विस की कमी से था परेशान
युवक का कहना था कि सर्विस न मिलने से वह बेहद परेशान था। कंपनियां ग्राहकों से बड़ी रकम वसूलती हैं, लेकिन बाद में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करतीं। इस प्रकार की धोखाधड़ी से ग्राहकों को बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
जनता को ठग रही कंपनियां
देशभर में ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं जहां ग्राहक अपनी मेहनत की कमाई से महंगे सामान खरीदते हैं, लेकिन जब सर्विस की बात आती है तो कंपनियां हाथ खड़े कर देती हैं। इस स्थिति में सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।
0 Comments