G News 24 : जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर अपनी ही कार में मृत पाए गए !

 ग्वालियर एसपी ऑफिस के पास ...

जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर अपनी ही कार में  मृत पाए गए 

ग्वालियर। ग्वालियर में जीएसटी के एक असिस्टेंट कमिश्नर अपनी कार में संदिग्ध अवस्था मे अचेत पड़े मिले। उनकी कार एसपी ऑफिस परिसर में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में खड़ी थी । उसमें किसी व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा तो एक आरक्षक ने उन्हें काफी मशक्कत के बाद बाद उन्हें बाहर निकाला। ऐसा लग रहा है कि हृदयघात पड़ा है। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित किया गया।

घटना दोपहर की है। कंट्रोल रूम की पार्किंग में खड़ी एक कार में एक व्यक्ति छटपटाते हुए दिखाई दिया। लोगों को जब संदिग्ध  परिस्थितियो में कार की सीट पर कोई व्यक्ति बेहोश पड़ा दिखा। वहां एक आरक्षक ने काफी मशक्कत से उन्हें बाहर निकाला । देखने पर लगा कि उन्हें हार्ट अटैक आया है । इसके बाद एक व्यक्ति ने उन्हें सीपीआर दी । इसके बाद पता चला कि अचेत हुए व्यक्ति का नाम रोहित गिरवाल है जो जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर है।

इसके बाद सूचना पाकर जीएसटी विभाग के बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी वहां पहुंच गए। वे लोग और उनके परिजन उन्हें लेकर सीधे थाटीपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत काफी गम्भीर बताई गई है। हालांकि बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments