केंद्रीय बजट 2024 की तैयारी का अंतिम चरण शुरू...
बजट से पहले वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में में हुई हलवा सेरेमनी !
नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2024 की तैयारी के अंतिम चरण में आज वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में परंपरागत हलवा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वित्त मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी एकत्रित हुए और सभी के साथ हलवा बांटकर इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया की शुरुआत की गई।
हर साल बजट तैयार करने की 'लॉक-इन' प्रक्रिया शुरू होने से पहले इस परंपरा का पालन किया जाता है। हलवा समारोह का मुख्य उद्देश्य बजट तैयार करने वाली टीम को प्रोत्साहित करना और उन्हें एकजुटता का अनुभव कराना है। इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बजट तैयार करने की 'लॉक-इन' प्रक्रिया के तहत, वित्त मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी अब मंत्रालय परिसर में रहेंगे और बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं करेंगे जब तक कि बजट प्रस्तुत नहीं हो जाता। यह प्रक्रिया बजट की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए अपनाई जाती है।
हलवा समारोह की इस पुरानी परंपरा के दौरान, वित्त मंत्रालय के रसोईघर में ताजे हलवे का वितरण किया जाता है। इस साल भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने हलवा का आनंद लिया और इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया की शुरुआत का हिस्सा बने।
इस आयोजन के माध्यम से वित्त मंत्रालय की टीम को एकजुटता और सहयोग की भावना से प्रेरित किया जाता है, जिससे वे बजट तैयार करने की चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पूरा कर सकें।
बजट की घोषणा के दिन तक सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने काम में जुटे रहेंगे, जिससे देश को एक मजबूत और संतुलित बजट मिल सके। यह परंपरा न केवल वित्त मंत्रालय के कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाती है, बल्कि उन्हें एक साथ लाकर टीम भावना को भी प्रबल करती है।
0 Comments