अब इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं...
कीचड़ से पैंट खराब न हो जाए. इसलिए सब फायर ऑफिसर के कंधों पर सवार हो गए डिप्टी मेयर !
सूरत। भारी बारिश की वजह से देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. गुजरात के सूरत शहर का हाल भी कुछ ऐसा ही हैं. कई जगह जलभराव हो गया है. जिसके चलते यहां लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 28 जुलाई को हालात में कुछ सुधार हुआ. और पानी कुछ कम हुआ तो शहर के डिप्टी मेयर अफसरों के साथ जायजा लेने निकले. इस दौरान रास्ते में एक जगह कीचड़ आ गया. जिसे पार करने के लिए डिप्टी मेयर साहब सब फायर ऑफिसर की पीठ पर सवार हो गए
बारिश थमने के बाद जब कुछ इलाकों में जलभराव कम हुआ तो बीजेपी नेता और डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल जायजा लेने के लिए निकले थे. इस दौरान जब वे सड़क पर पहुंचे तो फुटपाथ और सड़क के बीच की 2 फीट की जगह में कीचड़ भरा था. कीचड़ से डिप्टी मेयर के पैर गंदे न हो जाए. और पैंट खराब न हो जाए. इसलिए डिप्टी मेयर सब फायर ऑफिसर के कंधों पर लटककर दूसरी ओर पहुंचे. अब इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
0 Comments