G News 24 : शहीद हवलदार विवेक तोमर की निकाली गई शौर्य चक्र यात्रा में शामिल नहीं हुआ कोई भी जनप्रतिनिधि !

 18,300 फीट की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर पर तैनाती के दौरान हुए थे शहीद ...

शहीद हवलदार विवेक तोमर की निकाली गई शौर्य यात्रा में शामिल नहीं हुआ कोई भी जनप्रतिनिधि ! 

अम्बाह। चंबल के मुरैना जिले के ग्राम रूअर के वीर सपूत हवलदार विवेक सिंह तोमर को 18,300 फीट की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर पर तैनाती के दौरान साथी सैनिकों की जान बचाने और एक बड़ी आग की घटना को रोकने के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र 5 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के दुवारा शहीद हवलदार की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा तोमर को शौर्य चक्र से राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया  किया गया था। 

शहीद हवलदार विवेक तोमर की धर्मपत्नी 7  जुलाई को मुरैना जिले की अम्बाह तहसील से गांव रूअर तक शहीद के समान मे शौर्य चक्र यात्रा निकाली गई जिसमें जिसमें क्षेत्र के सांसद  विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने शौर्य चक्र यात्रा में जाना उचित नहीं समझा और शौर्य चक्र यात्रा शामिल नहीं हुए एवं अनुपस्थित रहे इस कारण सांसद विधायक एवं प्रशासन  अधिकारियों की इस कार्य शैली से चंबल क्षेत्र की जनता जनार्दन में आक्रोश है। स्थानीय  जनता का कहना है जनता के शौर्य चक्र यात्रा एवं शहीद का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments