सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान से मिले संकेत...
नारायण साकार हरि के खिलाफ जल्द होगा एक्शन !
हाथरस हादसे के बाद सीएम योगी बुधवार को हाथरस पहुंचे. वहां उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया. हाथरस हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हादसे के बाद से अब तक कई नेताओं के बयान सामने आ चुके है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद बुधवार को हाथरस जाकर अस्पतालों में घायलों का हालचाल जाना. वहीं सीएम योगी ने घटनास्थल का भी दौरा किया था. सीएम ने इस हादसे में घायल हुए लोगों और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान भी किया है.
सीएम योगी ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि जो लोग निर्दोष लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते है. उनकी जवाबदेही तय होगी. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों की प्रवित्ति होती है कि इस तरह की दुखद घटना पर राजनीति करने से बाज नहीं आते. अब तो उन सज्जन के साथ उन लोगों की भी फोटो सार्वजनिक है. जो लोग आज बयान दे रहे है. जनता सब देख रही है.
सेवादारों ने प्रशासन का सहयोग नहीं लिया,'सेवादारों ने लोगों को मरने दिया' !
सीएम ने यह भी कहा कि जब धर्म श्रद्धा के साथ श्रद्धालु सभा में आते है तो उस आयोजन में अनुशासन होता है. लेकिन जब ऐसे कार्यक्रमों में कुछ साजिश होती है तो इस तरह की घटना होती है. सेवादारों ने प्रशासन का सहयोग नहीं लिया. सेवादारों ने लोगों को मरने दिया और भाग खड़े हुए.
नेशनल हाईवे पर पहले से मौजूद महिलाओं और बच्चों को सबसे पहले भगदड़ का शिकार होना पड़ा !
बाबा की गाड़ियों का काफिला निकलते ही भक्त दो दिशा से जीटी रोड नेशनल हाईवे की तरफ लोग भागे. पहले दिशा में लगभग 10 फुट चौड़ी, 300 मीटर खड़ंजे की अस्थाई सड़क थी, जो बाबा की गाड़ियों के लिए ही बनाई गई थी. दूसरी दिशा से पंडाल का मुख्य द्वार जहां से हज़ारों की संख्या में भक्त हाईवे पहुंचकर बाबा के दर्शन की कोशिश कर रहे थे.बाबा का काफिला आगे निकलते ही लाखों की भीड़ तेजी से नेशनल हाईवे पर पहुंची. लेकिन वहां पहले से मौजूद महिलाओं और बच्चों को सबसे पहले भगदड़ का शिकार होना पड़ा.
0 Comments