G News 24 : जब नहीं सुनी गई फरियाद,तो जनसुवाई के दौरान कलेक्टोरेट में महिला ने पेट्रोल पिया !

 दबंगों का जमीन से कब्जा हटाने के लिए कोई एक्शन नहीं होने की वजह से उठाया यह कदम ...

जब नहीं सुनी गई फरियाद तो जनसुवाई के दौरान कलेक्टोरेट में महिला ने पेट्रोल पिया !

ग्वालियर। कलेक्टोरेट में दोपहर को एक महिला ने पेट्रोल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि जब पुलिस कर्मियों ने देखा तो उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन तब तक महिला पेट्रोल गटक चुकी थी। महिला को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। महिला ने पेट्रोल इसलिए गटका है, क्योंकि उसकी जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है और इस बात की शिकायत उसने पुलिस व प्रशासन से की। लेकिन न तो दबंगों का कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई और न ही कोई एक्शन हुआ। जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।

जानकारी के मताबिक मोहना निवासी सीमा पत्नी गनेश नागर अपने पति व बच्चाें के साथ मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची और अपनी जमीन पर से कब्जा हटाने व जमीन का पट्टा देने के लिए आवेदन दिया। लेकिन उसके आवेदन पर अफसरों ने रिस्पांस नहीं दिया। इसके बाद उसने पेट्रोल की बोतल निकाली और पी गई। जैसे ही उसे महिला पुलिस कर्मियों ने पेट्रोल पीते देखा तो उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल को छीन लिया और उसे अस्पताल ले गए। महिला के पति गणेश नागर ने बताया कि उसकी जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इस बात की शिकायत प्रशासन व पुलिस से कई बार की गई। साथ ही जमीन का पट्टा देने के लिए भी कहा। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चूंकि उसके चार बच्चियां और वह मजदूरी करता है। ऐसे में जमीन चली जाएगी तो वह बच्चों का पालन पोषण कैसे करेगा। कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी इसलिए उसकी पत्नी ने पेट्रोल पीकर जान देने का प्रयास किया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments