G News 24 : सुरक्षित और संतुलित पर्यावरण के लिये पौधरोपण जरूरीः डाॅ. सिकरवार

 6 नम्बर चैराहा से जडेरूआ मार्ग तक किया गया पौधरोपण ...

सुरक्षित और संतुलित पर्यावरण के लिये पौधरोपण जरूरीः डाॅ. सिकरवार

ग्वालियर। आज वार्ड क्रमांक 25 में 6 नम्बर चैराहा से जडेरूआ मार्ग तक आयोजित पौधरोपण किया गया। इस मौके पर बडी संख्या में पौधो का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में,16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार शामिल हुए। अवसर पर उन्होंने कहा कि सुरक्षित और संतुलित पर्यावरण के लिये पौधरोपण जरूरी है, पौधरोपण करना ही पर्याप्त नही है। पौधो की देखभाल और इन्हे जरूरत के अनुसार खाद्य और पानी मिले। इसका भी ध्यान रखना होगा। 

डाॅ. सिकरवार ने कहा कि आज दुनिया में बिगडे पर्यावरण के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जीवन की सांसे सुरक्षित करने के लिये आज बृहद स्तर पर पौधरोपण करने की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों से आव्हान किया कि जितने भी पौधे हमने और आपने रोपे है, उनकी देखभाल जरूर करें। साथ ही पौधरोपण जैसे कार्यक्रमों में युवा वर्ग को जोडने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, रूपेश दुबे, भूपेंद्र बघेल, योगेश अग्रवाल, नवल शर्मा, अंशुल भदोरिया, राजेश पाल, दाउ मुदगल एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments