G News 24 : जिले की होनहार बालिकाएँ बनेंगीं ब्राण्ड एम्बेसडर !

 होनहार बालिकाएँ कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं बालिका सशक्तिकरण के प्रति करेंगी  जनजागरूक...

जिले की होनहार बालिकाएँ बनेंगीं ब्राण्ड एम्बेसडर !

ग्वालियर। पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत जिले में कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं बालिकाओं व महिलाओं के सशक्तिकरण कार्यक्रमों के प्रति जन-जागरूकता लाने के लिये विभिन्न विधाओं की प्रतिभावान बालिकाओं को ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया जायेगा। इसके लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा 25 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के राजौरिया ने बताया कि ग्वालियर जिले की अविवाहित बालिकायें ब्राण्ड एम्बेसडर के लिये आवेदन कर सकती हैं। ब्राण्ड एम्बेसडर के लिये न्यूनतम आयु 10 वर्ष एवं अधिकतम स्नातक डिग्री वाली बालिकाएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र बालिकाओं अथवा उनके अभिभावकों द्वारा सादे कागज में ठाठीपुर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। 

जिस विधा में बालिका को योग्यता व महारथ हासिल है, उससे संबंधित पाँच प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र में शैक्षणिक योग्यता, खेलकूद, नृत्य कला, संगीत व गायन एवं सामाजिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य विवरण संलग्न करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिये पुराने जिला पंचायत कार्यालय परिसर ठाठीपुर में संचालित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments