G News 24 : निगमायुक्त ने बरा पार्क एवं अवाडपुरा सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण

 संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ...

निगमायुक्त ने बरा पार्क एवं अवाडपुरा सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

निगमायुक्त श्री सिंह वार्ड 55 स्थित अवाडपुरा में बन रहे सामुदायिक भवन एवं बरा लैंडफिल साइड पर बनाए जा रहे पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही बरा गांव में खदान के गड्ढे को कचरा डंप कर बनाई गई पार्क के कार्य को लेकर पर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

पार्क में बच्चों के लिए झूले, बाथरूम, फुटपाथ, बाउंड्री वॉल तथा पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही निगमायुक्त श्री सिंह ने अवाडपुरा कब्रिस्तान से लेकर भूरीमाता तक बनाई जा रही सडक के निर्माण कार्य को भी देखा। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments