G News 24 : बीड़ी श्रमिकों के बच्चे छात्रवृत्ति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन !

 बीड़ी श्रमिकों के बच्चों को मिलती है 25 हजार रूपए तक छात्रवृत्ति ...

बीड़ी श्रमिकों के बच्चे छात्रवृत्ति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन !

ग्वालियर। बीड़ी, चूना पत्थर, डोला माईट एवं लोह – मैग्नीज – क्रोम खदानों में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों को भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा एक हजार रूपए से लेकर 25 हजार रूपए तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत श्रमिकों के बच्चे इस छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल https://scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पात्रता के संबंध में विस्तृत जानकारी व शर्तें नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध हैं। 

उप कल्याण आयुक्त श्रम कल्याण संगठन जबलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्री-मैट्रिक विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त और पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 निर्धारित है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए ओटीआर (वन टाईम रजिस्ट्रेशन) एवं फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है।  ऑनलाइन आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा। साथ ही अपने शिक्षण संस्थान में संपर्क स्थापित कर ऑनलाइन स्कॉलरशिप पोर्टल पर संबंधित शिक्षण संस्थान से सत्यापन कराना भी अनिवार्य है। 

ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी सभी प्रकार की जानकारी भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के जबलपुर स्थित उप कल्याण आयुक्त श्रम कल्याण संगठन के कार्यालय के टेलीफोन नम्बर 0761-4039511 व 4039510 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही ईमेल आईडी wc.jabalpur@rediffmail.com व wcjab@mp.gov.in तथा कल्याण प्रशासक कार्यालय इंदौर के टेलीफोन नम्बर 0731-2703530 व ईमेल आईडी waind@mp.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ग्वालियर में भारत सरकार के लेबर और इम्प्लॉयमेंट विभाग के इंचार्ज मेडीकल ऑफीसर के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments