G News 24 : रामनिवास रावत चाह रहे थे मिले गृह लेकिन,मिला वन मंत्रालय !

  शपथ लेने के 13 दिन बाद केबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को मिला काम...

रामनिवास रावत चाह रहे थे मिले गृह लेकिन,मिला वन मंत्रालय !

ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को वन और पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री पद की शपथ लेने के 13 दिन बाद उन्हें विभाग सौंपा गया है। भाजपा सूत्रों की माने तो रामनिवास रावत गृह मंत्रालय के लिये अड़े थे, परंतु मुख्यमंत्री द्वारा गृह विभाग देने से साफ इंकार करने के बाद वह वन विभाग पर आकर राजी हुये। मध्यप्रदेश में गृह विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव अपने पास रखे है।

गौरतलब है कि केबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को सौंपे गए विभाग वन और पर्यावरण का बजट 4 हजार 725 करोड़ रुपए है। ये विभाग अभी मंत्री नागर सिंह के पास थे। नागर सिंह के पास अब अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ही बचा है। बता दें कि रामनिवास रावत को 8 जुलाई सोमवार को राजभवन में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। शपथ लेने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। रावत श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक थे। उनके इस्तीफा देने के बाद ये सीट खाली हो गई है। रावत के मंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव कैबिनेट में कांग्रेस से भाजपा में शामिल 5 मंत्री हो गए हैं। कांग्रेस से आए गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट और ऐंदल सिंह कंसाना पहले से मंत्री हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments