G News 24 : SKV में हुआ 3 दिवसीय समारोह नृत्यांजलि IPSC डांस फैस्ट का भव्य शुभारम्भ !

 सिंधिया कन्या विद्यालय में IPSC डांस फैस्ट...

SKV में हुआ 3 दिवसीय समारोह नृत्यांजलि IPSC डांस फैस्ट का भव्य शुभारम्भ !

ग्वालियर। सिंधिया कन्या विद्यालय में 3 दिवसीय समारोह नृत्यांजलि IPSC डांस फैस्ट का भव्य शुभारम्भ हुआ। मुख्य अथिति डॉ. विजया शर्मा का विद्यालय सभागार में प्रातः 9:30 बजे आगमन हुआ। यशस्वी नृत्यांगना डॉ. विजया शर्मा को उनकी कलात्मक सृजनात्मकता एवं नृत्य के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों के लिए श्रृंगारमणि, कला रत्न मनीषी, भारत भूषण, आचार्य लच्छू महाराज जी कला रत्न, एकेडमिक एक्सीलेंस एवं प्राइड ऑफ इंडिया जैसे अनेक सम्मानों से सम्मानित किया गया है।

आपको मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय संस्कृति एवं कला के प्रति समर्पण, कत्थक नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सृजन, सुदीर्घ साधना, नवाचार एवं गहन परंपरा बोध के साथ गुरू शिष्य परंपरा में उनके विपुल अवदान के लिए राज्य शिखर सम्मान (शास्त्रीय नृत्य) वर्ष 2021 से अलंकृत किया गया है। डॉ. विजया शर्मा तथा निर्णायक मंडल* क्रमशः श्री लवेलकेश धालीवाल , श्री प्रफुल्ला गहलोट तथा सुश्री वैशाली गुप्ता का पुष्पगुच्छों से स्वागत किया गया तथा उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किए गए ।

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन तथा संस्कृत श्लोकों से हुआ। प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा द्वारा उदबोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने जिसमें उन्होंने समस्त बाहर से आई टीमों का स्वागत किया तथा समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को धन्यवाद दिया तथा कहा कि कि कैसे में ऐतिहासिक वस्तुओं का खजाना है । हमे इस धरोहर को संभाल कर रखना है । तत्पश्चात मेजबान टीम सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 15 अन्य विद्यालय की टीम्स द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।

आयोजन में  डॉ. विजया शर्मा ने अपने शिष्यों के साथ क्लासिकल डांस की प्रस्तुति की जिसमें उन्होंने शिव स्तुति के प्रदर्शन द्वारा भगवान शिव को श्रद्धांजलि प्रस्तुत की तत्पश्चात राग कलावती तराना की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या,श्रीमती निशी मिश्रा, उप प्राचार्या- गरिमा सांधु, इवेंट कोऑर्डिनेटर- शिवांगी सहाय, डांस कोरियोग्राफर कविता पिल्लई , मीडिया प्रभारी,वैशाली श्रीवास्तव, श्रीमती निधि चतुर्वेदी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

आयोजन में  मेजबान टीम सिंधिया कन्या विद्यालय सहित क्रमश: मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी , एमरल्ड्स हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, डेली कॉलेज इंदौर , हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर, राजकुमार कॉलेज रायपुर , यादविंद्र पब्लिक स्कूल मोहाली, मोदी ल तेज़पुर और द दूनस्कूल लक्ष्मणगढ़, द संस्कार वैली स्कूल भोपाल , एल के सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन , पाइनग्रूव स्कूल सोलन, राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जोधपुर, द आसाम वैली स्कू स्कूल देहरादून की प्रतिभागी टीम शामिल हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments