G News 24 : CM का एलान-MP में होगी,पुलिस बैंड वादकों की होगी भर्ती !

 पुलिस बैंड ने ‘स्वर मेघ’ कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं...

CM का एलान-MP में होगी,पुलिस बैंड वादकों की होगी भर्ती !

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में नवगठित पुलिस बैंड के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। ‘स्वर मेघ’ कार्यक्रम पुलिस बैंड ने एक से एक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस बैंड वादकों की भर्ती होगी। हर जिले में पुलिस बैंड होगा। उन्होंने एलान किया कि स्वर मेघ में वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन करने वाले सभी 340 बैंड वादकों को 11-11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। 

प्रदेश में करीब 330 पुलिसकर्मी पुलिस बैंड के सदस्य के रूप में प्रशिक्षित हुए हैं। ये स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न जिलों में प्रस्तुति देंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव की मंशा के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस के संगीत में रुचि रखने वाले जवानों को बैंड वादन का प्रशिक्षण दिलवाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ‘स्वर मेघ’ कार्यक्रम में आज अद्भुत प्रस्तुति हुई है। पुलिस कर्मियों ने देशभक्ति-जनसेवा के ध्येय वाक्य को अपनी आत्मा में उतारकर दिन-रात सुरक्षा और सेवा में लीन रहने का कार्य किया है। इसके लिए मध्यप्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को मैं सैल्यूट करता हूं और बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में पुलिस के लिए 10 हजार 553 करोड़ की व्यवस्था की गई है। पुलिस बल में साढ़े सात हजार जवानों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस के लिए 25 हजार आवास बनाने का निर्णय लिया है। इसमें से 12 हजार आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल में 50 बिस्तर का पुलिस अस्पताल बन रहा है। इसका जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा। प्रदेश में किसी जवान के शहीद होने पर 50 प्रतिशत राशि पत्नी को और 50 प्रतिशत राशि माता-पिता को दी जाएगी। थानों की सीमाओं को बांधने का काम समय सीमा में किया गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments