राजीव प्लाजा के बैसमेंट में संदिग्ध व्यक्ति सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी लिए पकड़ा गया ...
पुलिस ने राजीव प्लाजा से वाहन चोर से 3 एक्टिवा गाड़ी की जप्त !
ग्वालियर। वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुष लगाने तथा वाहन चोरों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है। इसी तारतम्य में 11 जुलाई को थाना इंदरगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि राजीव प्लाजा के पास एक वाहन चोर चोरी की सफेद एक्टिवा गाड़ी लिये खड़ा है।
पुलिस थाना बल की एक टीम को राजीव प्लाजा के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को राजीव प्लाजा के बैसमेंट में मुखबिर के बताये हुलिये का संदिग्ध व्यक्ति सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी लिये खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पूछने पर उसने अपना नाम अन्ना उर्फ निर्मल धाकड़ बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्ति के पास से मिली एक्टिवा गाड़ी के संबंध में पूछताछ की तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा जब गहनता से पूछताछ की तो उसके द्वारा उक्त एक्टिवा गाड़ी गुरूवार- शुक्रवार की दरमियानी रात्रि को शिंदे की छावनी कलारी के पास से चोरी करना बताया।
वाहन चोर से थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा दो और एक्टिवा चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गये वाहन चोर के बताये ठिकाने पर एक लाल रंग की एक्टिवा गाड़ी क्रमांक- एमपी-07-एसजे-8184 राजीव प्लाजा से एवं एक सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी क्रमांक- एमपी-07-एसजे-5866 को पुराना हाई कोर्ट गिर्राज मंदिर की पार्किंग से जप्त किया गया। सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक- एमपी-07-एसजे-5866 को जनकगंज क्षेत्र से चुराया गया था तथा तीसरी लाल रंग की एक्टिवा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया वाहन चोर पूर्व में भी अन्य अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है। गिरफ्तार वाहन चोर अन्ना उर्फ निर्मल धाकड़ पुत्र ऊदल सिंह धाकड़ निवासी निबुआपुरा मुरार ग्वालियर से चोरी की 3 एक्टिवा गाड़ी एक्टिवा हुई हैं।
0 Comments