G News 24 : 21 जुलाई गुरू पूर्णिमा पर्व पर पवित्र मद्दाखो में लगेगा विशाल मेला !

 संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने मद्दाखो मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा...

21 जुलाई गुरू पूर्णिमा पर्व पर  पवित्र मद्दाखो में लगेगा विशाल मेला !

ग्वालियर। 21 जुलाई गुरू पूर्णिमा पर्व पर घाटीगाँव तहसील के अंतर्गत पर्वतीय एवं वनांचल क्षेत्र में स्थित पवित्र मद्दाखो में आयोजित होने वाले विशाल मेले में श्रद्धालुओं के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने गुरूवार को संभाग आयुक्त मनोज खत्री एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मद्दाखो पहुँचकर जायजा लिया। साथ ही मद्दाखो तक श्रद्धालुओं के आवागमन मार्गों का भी निरीक्षण किया। विधायक मोहन सिंह राठौर भी इस दौरान मौजूद थे। 

संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने इस अवसर पर एसडीएम घाटीगाँव एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखकर भीड़ प्रबंधन, आवागमन व पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था की जाए। भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था ऐसी हो जिससे श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से पूजा-अर्चना करने के बाद निर्धारित मार्ग से वापस लौट सकें। इसके लिये आवश्यकता के अनुसार पुख्ता बेरीकेटिंग की जाए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन के लिये माइक की व्यवस्था भी रखें। 

मद्दाखो पर की जा रही व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान एम्बूलेंस सहित स्वास्थ्य शिविर भी लगाएं। मेला परिसर में रोशनी, शौचालय व साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था रहे। साथ ही फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की जाए। खाद्य प्रशासन विभाग की टीम खाद्य पदार्थों का निरीक्षण अवश्य करे, जिससे श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सकें। कार्यक्रम स्थल पर एहतियात बतौर आपदा प्रबंधन की टीम भी तैनात रहे। व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिये मेला परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।

संभाग आयुक्त मनोज खत्री एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरूपूर्णिमा पर्व पर मद्दाखो पर आयोजित होने जा रहे मेले के पहुँच मार्गों का बारीकी से जायजा लिया। जिला प्रशासन ने मेले में पहुँचने और वापस आने के लिये अलग-अलग मार्ग तय किए हैं, जिससे श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से मद्दाखो तक आ-जा सकें। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने घाटीगाँव-बसौठा मार्ग पर स्थित रेलवे अंडरपास का पानी निकालने के लिये रेलवे के अधिकारियों से फोन पर चर्चा की।

 उन्होंने कहा कि मेले के दिन अंडरपास के नीचे भरे पानी को निकालने के लिये पर्याप्त संख्या में पंप लगाए जाएं। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के मद्दाखो तक पहुँचने के लिये घाटीगांव-बसौठा मार्ग एवं वापस आने के लिये धुँआगांव वाले रास्ते पर नहर के समानांतर मार्ग का निर्धारण किया है। इस मार्ग की मरम्मत कराने के लिये जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र वर्धमान एवं एसडीएम घाटीगाँव राजीव समाधिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments