सम्पत्तिकर एवं जलकर के लंबित प्रकरणों में नेशनल लोक अदालत की तरह अधिभार (सरचार्ज) में दी विशेष छूट
शिविर में 2 करोड़ 51 लाख से अधिक संपत्ति कर एवं 30 लाख रुपए से अधिक जलकर जमा हुआ !
ग्वालियर। सम्पत्तिकर एवं जलकर के लंबित प्रकरणों में वसूली के लिए नेशनल लोक अदालत की भांति सम्पत्तिकर, जलकर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों के अधिभार (सरचार्ज) में विशेष छूट दिये जाने हेतु आयोजित एक दिवसीय शिविर में 2 करोड़ 51 लाख से अधिक संपत्ति कर एवं 30 लाख रुपए से अधिक जलकर की राशि जमा हुई।
उपायुक्त सम्पत्तिकर श्री एपीएस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम सीमान्तर्गत शहर के करदाताओ को नेशनल लोक अदालत की भांति सम्पत्तिकर एवं जलकर उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों के अधिभार (सरचार्ज) में विशेष छूट दिए हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संपत्ति कर की 1940 रसीदों के साथ ही दो करोड़ 51 लख रुपए से अधिक संपत्ति कर जमा किया गया। वही 2575 से अधिक रसीद काटकर लगभग 30 लख रुपए जलकर जमा किया गया। जिसमें अकेले उपखंड मुरार ने ही 16 लाख रुपए से अधिक जलकर जमा किया।
0 Comments