रक्तदान शिविर में प्राप्त हुए रक्त से कैंसर रोगियों और कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज में होगा उपयोग .
17जुलाई को शहरवासियों ने स्व. शीतला सहाय जी की 13वीं पुण्य स्मृति पर किया नमन !
ग्वालियर। 17जुलाई को शीतला सहाय जी की पुण्यतिथि में 13वीं पुण्य स्मृति में कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्वालियर में रक्तदान शिविर का आयोज किया गया। इस शिविर में प्राप्त हुए रक्त से कैंसर रोगियों और कैंसर से पीड़ित बच्चों को बहुत लाभ होगा।
इस कैंप में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष जयजीव मिश्रा, एवं अन्य सदस्य-गण, थिंक एण्ड सपोर्ट ग्रुप के संस्थापक अनिल कांत, मिस सुकन्या शर्मा (अध्यक्ष) एवं अन्य सदस्य-गण, डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव (डायरेक्टर), डॉ. गुंजन श्रीवास्तव (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. जी. एस. राजपूत (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), डॉ. एस. पी. त्रिपाठी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट), डॉ. एम. के. पाठक (एच.ओ.डी. ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन डिपार्टमेंट), डॉ. संतोष कुमार, सुश्री सुप्रिया गर्ग, श्री भानु गुप्ता उपस्थित थे। डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि आप रोगियों के जीवन रक्षक हैं। इस कार्यक्रम में 20 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया यह रक्तदान श्री शीतल सहाय जी की पुण्यतिथि में 13वीं पुण्य स्मृति में किया गया।
0 Comments