मंत्रिमंडल के विस्तार में कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने वाले कमलेश की जगह पक्की !
सीएम डॉ. मोहन कैबिनेट का विस्तार 15 अगस्त से पहले किया जा सकता है !
उपचुनाव जीतने के बाद अब प्रदेश सरकार के कैबिनेट आकार पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अमरवाड़ा सीट भाजपा की झोली में डालने वाले कमलेश शाह को इस विस्तार में मंत्री पद मिलने की संभावना प्रबल मानी जा रही है। इसके साथ ही भाजपा के कुछ सीनियर नेताओं के अरमान भी जाग गए हैं, जिन्हें पिछले विस्तार के दौरान मंत्री पद से वंचित रख दिया गया था। गौरतलब है कि कैबिनेट की गुंजाइश में महज तीन विधायकों को एडजस्ट किया जा सकता है, जबकि मंत्री पद चाहने वालों की तादाद इससे कई ज्यादा दिखाई दे रही है।
सूत्रों का कहना है कि अमरवाड़ा से जीत हासिल करने वाले विधायक कमलेश शाह को डॉ. मोहन कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शाह को मंत्री पद देकर भाजपा अपना वादा पूरा कर सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा ने विजयपुर विधायक रामनिवास रावत को उप चुनाव हुए बिना ही मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है। इसके अलावा फिलहाल कांग्रेस से आयातित बीना विधायक का मामला फिलहाल अधर में अटका हुआ है।
विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश की मोहन कैबिनेट में फिलहाल तीन पद खाली हैं। इनमें से एक सीट कमलेश शाह को मिलने की प्रबल संभावना है। जबकि बाकी बची दो मंत्री सीटों पर कुछ सीनियर नेताओं और पूर्व मंत्रियों ने अपनी दावेदारी शुरू कर दी है। इनमें गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह के नाम सबसे आगे हैं। यह दोनों नेता प्रदेश की पिछली सरकारों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके अलावा लंबे समय से मंत्री पद की कतार में खड़े इंदौर विधायक रमेश मेंदोला को भी अपनी बारी आने की उम्मीदें बंधी हुई हैं।
हालांकि कैलाश विजयवर्गीय के इस मंत्रिमंडल में शामिल रहने से मेंदोला के लिए फिलहाल रास्ते आसान नहीं बताए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सीएम डॉ. मोहन कैबिनेट का अगला विस्तार 15 अगस्त से पहले किया जा सकता है। इससे पहले सभी मंत्रियों को जिलों के प्रभार आवंटित किए जाने की उम्मीद है। बताया जा रहा है नए सिरे से मिलने वाली जिम्मेदारियों के मुताबिक ही मंत्री स्वतंत्रता दिवस के झंडावंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
0 Comments