G.NEWS 24 : मेरी वाणी से यदि किसी को भी ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हूं : पंडित प्रदीप मिश्रा

राधा रानी विवाद में अब हुई कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री...

मेरी वाणी से यदि किसी को भी ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हूं : पंडित प्रदीप मिश्रा

पंडित प्रदीप मिश्रा और स्वामी प्रेमानंद महाराज  के बीच चल रहे राधा रानी विवाद में अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री हो गई है। मंत्री ने ओंकारेश्वर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान उनसे मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। मंत्री समर्थकों ने बताया कि मुलाकात के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंत्री को स्वामी प्रेमानंद महाराज के साथ हुए विवाद की भी जानकारी दी। इसके बाद सुलह के लिए बातचीत हुई और पंडित प्रदीप मिश्रा ने स्वामी प्रेमानंद महाराज को फोन लगाया। 

मंत्री समर्थकों का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने स्वामी प्रेमानंद को फोन लगाया और कहा कि मेरा वीडियो गलत तरीके से पेश किया गया। मेरी वाणी से यदि किसी को भी ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हूं। इस पर स्वामी प्रेमानंद ने भी कहा कि हमें भी इस विवाद का दुःख है। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रेमानंद महाराज ने पंडित प्रदीप मिश्रा से जुड़े विवाद के वीडियो भी अपने अकाउंट्स से डिलीट कर दिए हैं। 

हालांकि पंडित प्रदीप मिश्रा और स्वामी प्रेमानंद महाराज दोनों की ही तरफ से अभी तक इस विषय पर कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात का एक फोटो भी शेयर किया है। फोटो के सात उन्होंने लिखा है कि ओंकारेश्वर में सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से हो रही शिव महापुराण कथा का श्रवण करने के पश्चात उनका सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस फोटो पर भी लोगों ने यह कमेंट किए हैं कि राधा रानी विवाद को समाप्त होना चाहिए। 

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि भगवान कृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है। राधा रानी के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधाजी का विवाह छाता में हुआ था। राधाजी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं। बरसाना में तो उनके पिता की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments