G.NEWS 24 : मतगणना हुई नहीं और बीजेपी प्रत्याशी पहले ही जीत गई !

प्रचंड जीत के पोस्टर और बैनर लगा दिए...

मतगणना हुई नहीं और बीजेपी प्रत्याशी पहले ही जीत गई !

सागर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना भले ही मंगलवार सुबह से शुरू हो चुकी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर उनके समर्थकों में इतना अपार उत्साह है कि उन्होंने उज्जैन शहर में बीजेपी की प्रचंड जीत के पोस्टर और बैनर लगा दिए हैं। इन पोस्टरों-बैनरों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के फोटो लगाने के साथ ही इस जीत को सनातन की जीत बताया है।

वहीं, सागर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कल यानी चार जून को मतगणना होनी है। उसके बाद प्रत्याशियों की जीत हार का फैसला होगा। लेकिन बीजेपी से नार्यावली विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने एक दिन पहले ही बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े की जीत और उनके जगह-जगह स्वागत करने की अपील मय समय और स्थल सहित सोशल मीडिया में कर डाली।

गौरतलब है कि सागर संसदीय क्षेत्र में बीजेपी का कब्जा पिछले सात बार से है और इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। कांग्रेस ने यहां से नए प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा को चुनाव मैदान में उतारा था और उन्होंने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार भी किया है। हालांकि, एक्जिट पोल आदि में यहां से भाजपा प्रत्याशी की स्थिति मजबूत मानी जा रही है। लेकिन जीत हार का फैसला चार जून को ही हो पाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments