महिला पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल...
आबकारी और पुलिस अमले का घेराव कर ग्रामीणों ने किया पथराव
बड़वानी। जिले के सेंधवा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सुरानी गांव में शुक्रवार देर रात जमकर हंगामा हो गया, जब वहां से शराब भरकर निकल रहे एक वाहन को ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्रामीणों का कहना था कि अवैध शराब ले जाई जा रही है। अवैध शारब की सुचना पर आबकारी विभाग का दल ग्राम सुरानी पहुंचा और मामले की जाँच कर परिवहन की जा रही शराब के दस्तावेज दलहन पर उसे वैध बताते हुए वहां से रवाना करने लगे। जिस पर ग्रामीण नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिस पर ग्रामीण भड़क गए और जैसे ही पुलिस उन्हें समझाइश देने की कोशिश करने लगी, ग्रामीणों ने शासकीय वाहन, पुलिस बल और आबकारी स्टाफ को चारों तरफ से घेर लिया और जान से मारने की नीयत से पुलिस और आबकारी विभाग पर पथराव शुरू कर दिया।
ग्रामीणों के पथराव में आबकारी विभाग के अनुबंधित वाहन का चालक हेमंत पिता राजेंद्र के साथ ही पुलिस की महिला आरक्षक को पत्थर लगने से उन्हें चोट आईं है। वहीं आबकारी विभाग के दो अन्य उप निरीक्षक आनंदपाल सिंह मंडलोई और बीएस जमरा को भी चोट आई। इसके बाद ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के वाहन सहित पुलिस के दो शासकीय वाहनों में पथराव कर उनके शीशे तोड़ दिए। इस दौरान शराब से भरा वाहन रवाना होने के बाद ग्रामीणों ने लगातार पथराव किया। वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनका इलाज कराया जा रहा है ।
इधर ग्रामीण थाना प्रभारी दिलीप पुरी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरानी में कल देर रात शराब से भरा पिकअप वाहन जो की बालवाड़ी से धनोरा जा रहा था। उक्त वाहन को ग्रामीणों ने रोका था। जिसकी सूचना के बाद आबकारी विभाग सेंधवा का दल मौके पर पहुंचा था और वाहन का परमिट चेक किया तो उसके पास टीपी परमिट वैलिड पाए जाने पर लोगों को समझाइश दी गई के वाहन वैध है, और इसे जब्त नहीं किया जा सकता, बावजूद इसके ग्रामीणों ने वाहन को नहीं छोड़ा।
इस दौरान ग्रामीण सेंधवा थाने से पुलिस बल भी मौके पंहुचा। बावजूद इसके लोग नहीं माने और पथराव कर दिया। पथराव के चलते आबकारी विभाग के वाहन के कांच फूटे और आबकारी के ड्राइवर सहित सेंधवा ग्रामीण थाने की महिला आरक्षक भी घायल हो गई। मामले को लेकर पुलिस ने अब तक 13 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुवे 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वंहीं अन्य की तलाश जारी है।
0 Comments