10 दमकल की गाड़ियां से आग पर काबू किया...
दिल्ली से झांसी जा रही चलती ताज एक्सप्रेस में लगी आग
नई दिल्ली। राजधानी के सरिता विहार इलाके में चलती ट्रेन में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही की आग फैलने से पहले ही कोच में सवार यात्री कूद गए। कुछ ही मिनट में ट्रेन के तीन कोच में आग फैल गई। इससे दो कोच पूरी तरह से जल गए, जबकि तीसरे कोच का 10 फीसदी हिस्सा जला। घटना की सूचना के तुरंत बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा की तरफ से 10 दमकल की गाड़ियां से आग पर काबू किया गया। मामले में फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं मौके पर रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) सुखविंदर सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नई दिल्ली से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस (12280) के कुर्सीयान कोच में सबसे पहले आग लगी। हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगने से पहले ही यात्री ट्रेन में नीचे उतर गए थे। कुर्सीयान के कोच नंबर डी 3, डी 4, डी 2 में आग लगी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना 4:24 बजे मिली। सबसे पहले दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उसके बाद संख्या 10 हुई। शाम 5:40 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग से कोच नंबर डी 3 और डी 4 पूरी तरह से जल गए जबकि डी 2 का 10 फीसदी हिस्सा जला है।
ट्रेन नंबर 12280 ताज एक्सप्रेस अपने प्रस्थान के समय से 8 घंटे 40 मिनट से अधिक देरी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से झांसी के लिए चली थी। अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन देरी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। यह ट्रेन सुबह 6:55 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से झांसी के लिए चलनी थी लेकिन ट्रेन समय से नहीं पहुंची। इस वजह से इस ट्रेन का संचालन वापसी में दोपहर 3:28 बजे शुरू हुआ।
चलती में ट्रेन में आग लगने यात्रियों की सुरक्षा बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि जब कोई ट्रेन अपने गंतव्य पर पहुंचती है तो उसकी जांच पड़ताल अलग-अलग विभागों द्वारा की जाती है। इसमें इलेक्ट्रिक विभाग की टीम भी हर कोच की जांच करती है। यदि कोच में कुछ खराबी आती तो उसे या तो ठीक किया जाता है या फिर उसकी जगह पर दूसरे कोच की व्यवस्था की जाती है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि उक्त ट्रेन के कोच की जांच किस स्तर पर की गई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आग किस वजह से लगी इसकी जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार कुछ कहा जा सकता है।
0 Comments