G.NEWS 24 : जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए लोगों की अनूठी पहल !

आओ मिलकर लगाए यह नारा, स्वच्छ रहे ग्वालियर हमारा...

 जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए लोगों की अनूठी पहल !

ग्वालियर। जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए मध्य प्रदेश सरकार की पहल जल संवर्धन गंगा अभियान के तहत लक्ष्मण तलैया वार्ड 33 में 8 तारीख को स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान कर स्वच्छता का कार्य किया गया। रविवार को सुनीता अरुण कुशवाहा वार्ड 33 पार्षद, पूर्व एमआईसी सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम साहब अपर आयुक्त अमर सत्य गुप्ता, चौहान साहब, अजय ठाकुर, एचओ धाकड़ साहब क्षेत्राधिकारी,ज्योति सक्सेना एनयुएलएम, सहित भाजपा कार्यकर्ता आकाश श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष, जंडेल सिंह सिकरवार, पुष्पेश कुशवाह, रवि यादव, मनोज शुक्ला, पवन चौहान ,राहुल खन्ना ,भानू पंडित, डब्बू भदोरिया, भगवती जाटव, सुरिंदर कौर, रोहित पाल के साथ सैकड़ो माता बहनों एवं क्षेत्र के प्रबुद्धजनों द्वारा इस अभियान में शामिल होकर बहनों ने कलश यात्रा निकालकर तालाब के जल संरक्षण हेतु जल डालकर इस अभियान को प्रारंभ किया। 

साथ ही जल स्रोतों को पुनर्जीवित किया जाने हेतु एवं संरक्षण किए जाने हेतु पेड़ लगाने के लिए सुनीता अरुण कुशवाह द्वारा मिट्टी में बीजों की गोलियां बनाकर सभी माता बहनों को एवं प्रबुद्ध जनों को भेंट कर पेड़ों को संरक्षित करने हेतु गोलियां भेंट की जो कि खाली स्थान पर फेंक पेड़ पौधे एवं जंगल फलदार पेड़ लगाए जा सके उन स्थानों पर मिट्टी की गोलियां डालने से वहां पेड़ लगाए जा सके पेड़ों को संरक्षित कर प्रकृति का संतुलन बना रहे इस ओर नई पहल प्रारंभ की एवं प्रकृति के संतुलन के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है हमारा सबका यह नैतिक कर्तव्य है आमजनों को जल संवर्धन,पेड़ों को संरक्षित करें,पेड़ लगाए ऐसी अपील सुनीता अरुण कुशवाह द्वारा की गई। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments