आधा घंटे की मशक्कत के बाद काबू में किया...
कमरे में घुसा मगरमच्छ युवक की चारपाई के नीचे बैठा !
भिंड। शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर मौ कस्बे के नजदीक रूपाबाई के पुरा के हार में बने एक कमरे में मगरमच्छ जाकर घुस गया। कमरे का गेट खोलकर सो रही युवक की चारपाई के नीचे मगरमच्छ बैठ गया। रात में सोते समय युवक का हाथ मगरमच्छ से टकराया तो वह घबराकर जाग गया और मौके से भाग खड़ा हुआ। इस बात की सूचना स्थान मोह थाना पुलिस को दी मौत थाना पुलिस ने सुबह 6:00 बजे फॉरेस्ट अफसर को अवगत कराया। करीब 9:00 बजे फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू किया।
अब इस जल जीव को चंबल नदी में छोड़ा जाएगा। मौ वन वृत्त के परिक्षेत्र सहायक मनभावन सिंह ने बताया कि रूपाबाई के पुरा में खेतों में बने एक ट्यूबवेल के कमरे में प्रहलाद पुत्र रामभरोसे सिंह नशे की हालत में सो रहा था। प्रहलाद ने अपने कमरे के गेट को खोल रखा था। रात में अचानक कहीं से मगरमच्छ जाकर उसकी चारपाई के नीचे बैठ गया। रात करीब 2:00 बजे प्रहलाद को सर्दी लगी तो उन्होंने कंबल को हाथ से तलाशा। इस दौरान प्रहलाद ने मगरमच्छ की पीठ पर हाथ चला गया जिसे देखकर वो डर गया और वह कमरे का गेट बंद करके भाग खड़ हुआ। वो सीधे गांव पहुंचा और घर वालों को इस पूरे मामले से अवगत कराया।
सुबह के समय गांव वाले खेत पर पहुंचे और उन्होंने मगरमच्छ को कमरे में बंद देखा। सुबह 5:00 बजे गांव वालों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी जिस पर एफआरबी मौके पर पहुंची एफआरबी टीम की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी लगी। इसके बाद रेस्क्यू डाल भिंड से बुलाया गया। सुबह करीब 9 से 10:00 बजे के बीच रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। आधा घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को काबू में किया और उसे लेकर चंबल पहुंचे, जहां उसको छोड़ गया।
0 Comments