प्री मानसून से प्रदेशवासियों को मिली राहत...
दो-तीन दिन और लेट हुआ मध्यप्रदेश में मानसून !
मध्य प्रदेश में मानसून दो-तीन दिन और लेट होने की संभावना है। हालांकि प्री-मानसून खूब बरस रहा है, जिससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर मौसम प्रणालियों के असर से मानसून पूर्व की गतिविधियों में तेजी आ गई है। फिलहाल हवाओं का रुख पश्चिमी बना हुआ है और हवाओं के साथ नमी आ रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश में आंशिक बादल छाए हुए हैं। गरज-चमक के साथ वर्षा होने का सिलसिला भी चल रहा है। बुधवार सुबह चार बजे के करीब भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई। जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 22 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इधर प्रदेश का सबसे गर्म शहर ग्वालियर रहा, यहां का अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे गर्म 10 शहरों में शिवपुरी, शहडोल, रीवा, चित्रकूट, कटनी, पृथ्वीपुर, नरसिंहपुर, राजगढ़ और सीधी रहे। शिवपुरी में 41.2 डिग्री, शहडोल में 40.6 डिग्री, रीवा में 39.4 डिग्री, चित्रकूट में 39.3 डिग्री, कटनी में 39.3 डिग्री, पृथ्वीपुर में 39.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 39 डिग्री, राजगढ़ में 38.9 डिग्री और सीधी में पारा 38.8 डिग्री रहा। वहीं पचमढ़ी में सबसे कम 29 डिग्री तापमान रहा।
सिवनी में 30.6 डिग्री, छिंदवाड़ा में 32.5 डिग्री और बैतूल में 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि मानसून महाराष्ट्र में स्थिर है। अगले 2 से 3 दिन में यह आगे बढ़ सकता है। इसके बाद ही मध्यप्रदेश में दस्तक दे सकता है। फिलहाल, वेस्टर्न डिस्टबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्से में आंधी, बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
बालाघाट, शहडोल और अनूपपुर के अमरकंटक में बिजली गिरने, 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने, ओलावृष्टि होने का अनुमान है। वहीं, दक्षिण गुना, दक्षिण अशोकनगर, रायसेन के भीमबेटका, दतिया, निवाड़ी में मध्यम गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। ओरछा, सिवनी, पांढुर्णा के पेंच, सिंगरौली, उमरिया के बांधवगढ़, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, खंडवा, आगर, शाजापुर, बैतूल, दक्षिण ग्वालियर, पूर्वी शिवपुरी, सांची, टीकमगढ़, पश्चिम सागर, मंडला, सीधी, रीवा, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, छतरपुर के खजुराहो में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी चल सकती है। छिंदवाड़ा, पन्ना, मैहर और दमोह में भी मौसम बदल सकता है।
0 Comments