शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए...
मदाखलत अमले ने हुरावली में हटाया स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण
ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तहत आज एसडीएम विनोद सिंह, सीएसपी नागेन्द्र सिंह एंव उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव के निर्देशन में हुरावली तिराहा, सिरोल रोड मुरार पर बने कार गैरिज, बाउंड्रीवाल, भूसा की टाल, टीन शेड, बांस की टटियाओं, छप्परों अन्य स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण को जे.सी.बी मशीनो एवं दल (पूर्व) द्वारा हटवाया गया।
उक्त कार्यवाही में तहसीलदार अनिल राघव, नायब तहसीलदार महेन्द्र यादव, थाना प्रभारी सिरोल रोड अलोक सिंह भदौरिया, भवन अधिकारी पवन शर्मा, क्षेत्राधिकारी कु. तनुजा वर्मा, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी रवि कुमार कोरी, मदाखलत निरीक्षक श्रीकान्त सेन एवं जिला प्रशासन ग्वालियर के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, दल (पूर्व) एवं पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल उक्त कार्यवाही में मौजूद रहा।
0 Comments