G.NEWS 24 : निगम की लापरवाही के चलते शहर भर में हो रहा है अवैध अतिक्रमण !

टीएंडसीपी के ले-आउट के विपरीत शहर में निर्माण चल रहा है...

निगम की लापरवाही के चलते शहर भर में हो रहा है अवैध अतिक्रमण !

ग्वालियर। शहर के अलग अलग हिस्से में अवैध रुप से कालोनियां बसाई जा रही है, लेकिन नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन को अवैध रूप से हो रहा अतिक्रमण दिखाई नहीं दे रहा है। गजब की बात तो यह है कि इन अवैध कालोनियों की बसाहट के बाद बिजली, पानी, सड़क और सीवर तक की सुविधा नगर निगम से ही उपलब्ध हो जाती है। यही नहीं बिना अनुमति के बन रहे भवन पर भी निगम के अफसर आंख मूंदकर बैठे हुए हैं। नगर निगम सीमा में बिना नगर निगम और टीएंडसीपी की अनुमति के जो भी बसाहट हो रही है वह अवैध है। 

टीएंडसीपी के ले-आउट के विपरीत शहर में निर्माण चल रहा है। गजब की बात तो यह है कि कृषि भूमि पर कालोनी काटी जा रही है, जबकि कृषि भूमि पर तब तक निर्माण नहीं किया जा सकता जब तक की टीएंडसीपी से डायवर्सन ना हो। जबकि कालोनाइजर राजस्व विभाग से डायवर्सन कराकर कालोनी धड़ाधड़ काट रहे हैं, जो गलत है पर जिला प्रशासन और नगर निगम इस पर ध्यान ही नहीं दे रहा है जिसके कारण बेतरतीव तरीके से शहर का विस्तार हो रहा है जो भविष्य में परेशानी का कारण बनेगा। बड़ागांव से 10 किलोमीटर बिजौली रोड़ पर करीब एक दर्जन से अधिक कालोनी काटी जा रही है। 

कुछ कालोनी तो कालोनाइजर फारमफोर कर बेच रहे हैं। जबकि बड़ागांव के आसपास चुनिंदा ही बड़े बिल्डर की कालोन फारमफोर हैं। पुरानी छावनी की तरफ अधिकांश कच्ची कालोनी काटी जा रही हैं। कृषि भूमि पर जमकर प्लाटिंग हो रही है और भवन निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है पर नगर निगम के अफसर आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं। गिरवाई में भितरवार विधानसभा में आने वाले गांव जो नगर निगम सीमा से सटे है उनमें प्लाटिंग का काम चल रहा है। अवैध रुप से हो रही प्लाटिंग पर प्रशासन ध्यान तक नहीं दे रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments