G.NEWS 24 : नीट परीक्षा घोटाले के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

देश के लाखों होनहार छात्रछात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया...

नीट परीक्षा घोटाले के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

ग्वालियर। देशभर के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नीट परीक्षा में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूलबाग पहुंचकर अपना विरोध जताया और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार से देश के लाखों होनहार छात्रछात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया और उन्हें न्याय दिलाने के लिए इस पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जाए तथा इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। धरने में विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी तथा कार्यक्रर्ता मौजूद रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments